|
नागपुर टेस्ट के लिए मास्टर ब्लास्टर फ़िट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में 1-0 से पिछड़ रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी ख़बर है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 26 अक्तूबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए फ़िट घोषित किए गए हैं. टीम के फ़िजियो एंड्रयू लिपस की निगरानी में पिछले कुछ दिनों से अभ्यास में लगे सचिन तेंदुलकर ने फ़िटनेस टेस्ट पास करने के बाद कहा कि वे नागपुर टेस्ट में खेलकर बहुत ख़ुश होंगे. इस मौक़े पर मौजूद एंड्रयू लिपस ने कहा, "आप राहत की साँस ले सकते हैं. सचिन नागपुर टेस्ट में खेलने के लिए फ़िट हैं." फ़िट लिपस ने कहा कि सचिन को जो भी कहा जा रहा है वे कर रहे हैं और इस स्थिति में उन्हें टीम से बाहर रखने का कोई कारण नहीं. कोहनी में चोट के कारण सचिन तेंदुलकर एशिया कप के फ़ाइनल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वे हॉलैंड की त्रिकोणीय प्रतियोगिता और इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर के पहले और चेन्नई के दूसरे टेस्ट से भी उन्हें बाहर रहना पड़ा था. भारी बल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के डॉक्टर अनंत जोशी ने कहा है कि सचिन अपने ख़ास बल्ले से खेल सकते हैं क्योंकि उनकी चोट पूरी तरह ठीक हो गई है. डॉक्टर जोशी ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही सचिन की कोहनी का चेकअप किया था और अब उन्हें कोई तक़लीफ़ नहीं है. क्या सचिन की कोहनी की समस्या दोबारा शुरू हो सकती है, यह पूछे जाने पर डॉक्टर जोशी ने कहा कि इसके लिए ख़ास एहतियात बरते गए हैं, सचिन को आराम देने की वजह यही थी कि वे पूरी तरह ठीक हो सकें. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पहला टेस्ट 217 रनों से जीत लिया था जबकि दूसरा टेस्ट का फ़ैसला बारिश के कारण नहीं हो सका था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||