|
तेंदुलकर भी नहीं चले, पारी लड़खड़ाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 398 रन के जवाब में भारत ने पाँच विकेट पर 146 रन बनाए. फ़ॉलोओन से बचने के लिए भारत को अभी 53 रन और चाहिए. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होते समय मोहम्मद कैफ़ न47 रन और पार्थिव पटेल 16 रन बनाकर नाबाद थे. अपना सौवाँ टेस्ट खेल रहे ग्लेन मैकग्रा ने मात्र 18 रन देकर दो विकेट लिए. गिलेस्पी को भी दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट शेन वार्न को मिला. बुधवार को सचिन तेंदुलकर समेत पाँच स्टार बल्लेबाज़ 103 रन जोड़कर आउट हो गए हैं. सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर मात्र आठ रन बना सके. भारत की शुरुआत ख़राब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ जल्दी ही आउट हो गए. भारत का पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर वीरेन्द्र सहवाग के रूप में गिरा. सहवाग 22 रन बनाकर गिलेस्पी की गेंद पर शेन वार्न के हाथों कैच आउट हुए. इसके तुरंत बाद आकाश चोपड़ा को मैकग्रा ने गिलक्रिस्ट के हाथों लपकवाया. चोपड़ा ने नौ रन बनाए. इसके बाद आठ रन बनाकर तेंदुलकर गिलेस्पी के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वीवीएस लक्ष्मण ने थोड़ी देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना किया. लेकिन जल्दी ही उन्होंने वार्न की गेंद पर क्लार्क को कैच दे दिया. लक्ष्मण ने 13 रन बनाए. पारी जमाने का कार्यवाहक कप्तान राहुल द्रविड़ का प्रयास सफल नहीं हो सका. द्रविड़ 21 रन बनाकर मैकग्रा की गेंद पर वार्न को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलियाई पारी बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई पारी जल्दी ही सिमट गई जब अंतिम खिलाड़ी क्लार्क 91 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन खेल की शुरुआत सात विकेट पर 362 रन से की लेकिन जल्दी ही ज़हीर ख़ान ने जैसन गिलेस्पी को पगबाधा आउट कर दिया. उस समय स्कोर 376 रन था.
माइकल कासप्रोविच भी ज्यादा देर नहीं टिके और शून्य के निजी स्कोर पर अजित अगरकर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उसके चार विकेट मात्र 100 रन पर ही गिर गए थे लेकिन इसके बाद डेमियन मार्टिन के शतक ने पारी संभाली. मार्टिन ने क्लार्क के साथ मिलकर लंबी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया. डेमियन मार्टिन 114 रन बनाकर आउट हुए. डेरेन लीमैन और माइकल क्लार्क ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. लीमैन 70 रन बनाकर आउट हुए जबकि क्लार्क ने 91 रन जोड़े. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने चार, मुरली कार्तिक ने तीन और अनिल कुंबले ने दो विकेट लिए. एक विकेट अगरकर को मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट की साझेदारी में 67 रन बने. सबसे पहले आउट हुए मैथ्यू हेडन. उन्हें 23 रन पर ज़हीर ख़ान ने आउट किया. उसके बाद भारत ने दो विकेट जल्दी-जल्दी झटके और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 86 रन. जस्टिन लैंगर 44 और साइमन कैटिच सिर्फ़ चार रन ही बना पाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||