|
चौथे टेस्ट में शायद ही खेलें गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली जांघ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकते है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ नागपुर में तीसरे टेस्ट में भी गांगुली नहीं खेल रहे हैं. मैच में टॉस से थोड़ी देर पहले हुए फिटनेस टेस्ट में गांगुली फिट नहीं पाए गए थे. टीम के फिजियो एंड्रयू लीपस ने बताया " गांगुली को सामान्य तौर पर दौड़ने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब वज़न एक पैर से दूसरे पैर पर जाता है तो उन्हें तकलीफ होती है. इससे बल्लेबाज़ी करने में मुश्किल होती है. " गांगुली की जांघ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ बेंगलूर में पहले टेस्ट मैच के दौरान खिंचाव आया था लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे टेस्ट मैच में खेले. गांगूली ने दो दिन पहले जांघ में दर्द की शिकायत की थी लेकिन यह पता नहीं चल पाया था कि असली समस्या क्या है. इस बारे में लीपस ने बताया कि जांघ के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियों में कुछ दिक्कत है लेकिन अभी और परीक्षण किए जा रहे है. यह पूछे जाने पर कि क्या गांगुली चौथे टेस्ट में खेल सकेंगे तो लीपस का कहना था " इस समय तो मैं कुछ नहीं कह सकता गांगुली अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं. मेरा अंदाज़ा भी आपके जैसा ही होगा." गांगुली की अनुपस्थिति में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 362 रन पर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट झटके हैं. दिन का खेल खत्म होने के बाद गांगुली का कहना था कि चोट के साथ खेलना उन्होंने सही नहीं समझा. उन्होंने कहा " मुझे खुशी है कि टीम ने दिन के अंत में जमकर मुकाबला किया और मैच में वापसी की. अगले चार दिनों में अच्छा मुक़ाबला हो सकता है. " |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||