BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 अक्तूबर, 2004 को 15:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मार्टिन का शतक, लेकिन सात विकेट गिरे
डेमियन मार्टिन
डेमियन मार्टिन ने अपना नौवाँ टेस्ट शतक लगाया
डेमियन मार्टिन के शानदार शतक और डेरेन लीमैन और माइकल क्लार्क की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक सात विकेट पर 362 रन बना लिए हैं.

एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी मजबूत थी लेकिन भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट लेकर उसे थोड़ी मुश्किल में ज़रूर डाल दिया.

लेकिन पहले दिन के आकर्षण रहे डेमियन मार्टिन जिन्होंने न सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से निकाला बल्कि अपने टेस्ट जीवन का नौवाँ शतक भी लगाया.

वे 114 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेरेन लीमैन और माइकल क्लार्क ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की.

लीमैन 70 रन बनाकर आउट हुए जबकि क्लार्क 73 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं. भारत की ओर से मुरली कार्तिक ने तीन, अनिल कुंबले और ज़हीर ख़ान ने दो-दो विकेट लिए.

पहले बल्लेबाज़ी

इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. भारतीय ख़ेमा जहाँ सचिन तेंदुलकर की वापसी से उत्साहित था, वहीं उसे तगड़ा झटका उस समय लगा जब मैच शुरू होने से पहले कप्तान सौरभ गांगुली को जांघ की नस खिंच जाने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा.

News image
ज़हीर ख़ान ने शुरुआती सफलता दिलाई

हरभजन सिंह भी बुख़ार के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए. इस कारण हरभजन सिंह की जगह मुरली कार्तिक को टीम में शामिल किया गया.

इरफ़ान पठान की जगह मिली अजित अगरकर को जबकि गांगुली के बाहर रहने के कारण मोहम्मद कैफ़ को तो जगह मिल गई लेकिन युवराज सिंह की जगह टीम में फिर जगह बनाई आकाश चोपड़ा ने.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट की साझेदारी में 67 रन बने.

सबसे पहले आउट हुए मैथ्यू हेडन. उन्हें 23 रन पर ज़हीर ख़ान ने आउट किया. उसके बाद भारत ने दो विकेट जल्दी-जल्दी झटके और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 86 रन.

जस्टिन लैंगर 44 और साइमन कैटिच सिर्फ़ चार रन ही बना पाए. उसके बाद चौथे विकेट के लिए डेमियन मार्टिन और डेरेन लीमैन के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई.

यहाँ भारतीय गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरसते रहे. एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पहले दिन भारत को और कोई सफलता नहीं मिल पाएगी.

निराशा

सबसे ज़्यादा निराश किया पठान की जगह टीम में शामिल किए गए अजित अगरकर ने. इसके साथ-साथ एक और तेज़ गेंदबाज़ की कमी भारतीय टीम में स्पष्ट महसूस हो रही थी.

इसी बीच डेरेन लीमैन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और आशंका जताई जा रही है कि वे अब अगले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे.

News image
गांगुली तीसरे टेस्ट से टीम से बाहर हैं

जल्द ही लीमैन की परेशानी का असर उनकी बल्लेबाज़ी में देखने को मिला और वे 70 रन बनाकर मुरली कार्तिक का शिकार बने.

उसके बाद पाँचवें विकेट के लिए कैटिच और मार्टिन के बीच 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. डेमियन मार्टिन 114 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट कुंबले को मिला.

इसके बाद मुरली कार्तिक ने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न का विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक जेसन गिलेस्पी ने चार और माइकल क्लार्क 73 रन बनाकर नाबाद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>