BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अक्तूबर, 2004 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया
इंज़माम उल हक
आउट होने के बाद पैवेलियन लौटते इंज़माम
श्रीलंका ने पाकिस्तान को फैसलाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 201 रनों से हरा दिया है.

खेल के अंतिम दिन पाकिस्तान ने चार विकेट पर 114 रनों से आगे खेलना शुरु किया. पाकिस्तान को जीत के लिए 418 रन बनाने थे लेकिन दिन की शुरुआत में ही युसुफ योहाना के रुप में पाकिस्तान का महत्वपूर्ण विकेट गिर गया.

योहाना को 44 के निजी स्कोर पर रंगना हेरत ने पगबाधा आउट किया. रंगना ने अंतिम दिन चार विकेट लिए.

योहाना के बाद बल्लेबाज़ी करने आए अब्दुल रज्जाक को शून्य पर ही पैवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. रज्जाक को भी हेरत ने ही पगबाधा आउट किया.

इतना ही नहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोइन खान रज्जाक की तर्ज़ पर ही एक रन बनाकर वापस लौट गए. मोइन खान को चमिंडा वास ने विकेटकीपर कालूवितर्णा के हाथों कैच कराया.

इसके बाद तो मानो श्रीलंका की जीत तय हो गयी थी.

सनत जयसूर्या
जयसूर्या ने शानदार दोहरा शतक लगाया

लेकिन शोएब मलिक ने मैच ड्रा कराने की पूरी कोशिश की. उन्होंने 59 रन बनाए. लंच तक पाकिस्तान के सात विकेट गिर चुके थे. अंतिम विकेट के रुप में मलिक ही स्टंप आउट हुए.

लंच के बाद 40 मिनट में ही खेल खत्म हो गया औऱ श्रीलंका ने पाकिस्तान की ज़मीन पर उसे हराकर श्रृंखला की अच्छी शुरुआत कर ली.

योहाना और मलिक के बीच छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई.

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 243 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन ही बनाए.

दूसरी पारी में श्रीलंका ने 438 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 216 पर ही ढेर हो गयी.

यादगार मैच

इस मैच में मिली जीत श्रीलंका के लिए तो यादगार है ही, पूर्व कप्तान जयसूर्या के लिए भी इसका खास महत्व रहा.

 हमें 200 से अधिक रनों की बढ़त लेनी चाहिए थी लेकिन हमारे बल्लेबाज़ ऐसा नहीं कर सके
इंज़माम उल हक

जयसूर्या ने अपने कैरियर के ढलान पर इस मैच में दोहरा शतक लगाकर अपनी महत्ता सिद्ध कर दी.

पूरे मैच में शोएब अख्तर को सबसे अधिक आठ विकेट मिले जबकि श्रीलंका की ओर से हेरात को सात विकेट मिले.

खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक ने ख़राब बल्लेबाज़ी को हार का ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा " हमें 200 से अधिक रनों की बढ़त लेनी चाहिए थी लेकिन हमारे बल्लेबाज़ ऐसा नहीं कर सके."

दूसरी तरफ दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हुए श्रीलंका के कप्तान मारवन अटापटू ने जीत को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा " हमने पहली पारी में ख़राब प्रदर्शन के बाद वापसी की है. जीत बेहतरीन रही. "

इस जीत से जहां अगले मैच के लिए श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं वहीं पाकिस्तान दो मैचों की शृंखला ड्रा करने के लिए खेलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>