|
मुंबई में भी गांगुली नहीं खेलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने रविवार को पत्रकारों को बताया कि वे जाँघ में लगी चोट के कारण खेलने की हालत में नहीं हैं. सौरभ गांगुली नागपुर में खेले गए निर्णायक टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे, मुंबई में रविवार की सुबह वे अभ्यास के लिए मैदान में उतरे लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि वे नहीं खेल पाएँगे. उनकी ग़ैर-मौजूदगी में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला दो-शून्य से हार चुकी है. गांगुली ने कहा, "मैं मैच से बाहर हूँ, मैं बिल्कुल नहीं दौड़ पा रहा इसलिए मैं नहीं खेल सकता." ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में सचिन तेंदुलकर की वापसी के बावजूद भारत को 342 रनों से हराकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया, पैंतीस वर्षों में भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार श्रृंखला जीती है. गांगुली का कहना है कि उन्हें पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी लेकिन नागपुर टेस्ट के पहले उनकी हालत ख़राब हो गई थी. भारत ने मुंबई में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं, टीम में गौतम गंभीर और धीरज जाधव को शामिल किया गया है जो पारी की शुरूआत करेंगे. इनके अलावा, तेज़ गेंदबाज़ शिवशंकर पाल और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है, कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका निभाएँगे. आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल, अजीत अगरकर और युवराज सिंह को टीम से बाहर रखा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||