BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 अक्तूबर, 2004 को 13:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई टेस्ट भी जीतना चाहते हैं गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग
गिलक्रिस्ट ने रिकी पोंटिंग की जम कर तारीफ़ की
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि उनकी टीम आख़िरी टेस्ट जीतकर वापस जाना चाहती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच तीन नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर पहले ही सिरीज़ जीत चुकी है लेकिन कप्तान गिलक्रिस्ट आख़िरी टेस्ट को भी हल्के ढंग से नहीं ले रहे हैं.

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा, "हालाँकि 35 साल बाद भारत में हमने टेस्ट सिरीज़ जीत ली है. लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया का प्रभुत्व साबित करने के लिए मुंबई टेस्ट भी जीतना चाहता हूँ."

मनोवैज्ञानिक जीत

गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे भारत से टेस्ट सिरीज़ 2-0 से जीतकर ख़ुश हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे चाहते हैं कि वे सिरीज़ 3-0 से जीतकर जाएँ.

नागपुर की विकेट को लेकर उठे विवाद पर गिलक्रिस्ट ने भी टिप्पणी की और कहा, "मेरा मानना है कि टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही नागपुर के विकेट को लेकर भारतीय टीम मनोवैज्ञानिक रूप से पिछड़ गई थी."

 मेरा मानना है कि टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही नागपुर के विकेट को लेकर भारतीय टीम मनोवैज्ञानिक रूप से पिछड़ गई थी
एडम गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी राय दे डाली और कहा कि भारत को नागपुर टेस्ट के लिए तीन तेज़ गेंदबाज़ चुनने चाहिए थे और आशीष नेहरा को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.

गिलक्रिस्ट ने अपने नियमित कप्तान रिकी पोंटिंग की भी जम कर तारीफ़ की और कहा कि वे दुनिया के सबसे अच्छे कप्तान हैं.

नागपुर टेस्ट जीतने के बाद गिलक्रिस्ट रो पड़े थे. गिलक्रिस्ट ने माना कि भारत की ज़मीन पर 35 साल बाद सिरीज़ जीतना एक भावनात्कम अनुभव था.

उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुँची थी तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे सिरीज़ में भारत को पछाड़ पाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>