|
पाकिस्तान से मैच के लिए टीम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के गठन की 75वीं सालगिरह के मौक़े पर पाकिस्तान के साथ होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 13 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. टीम में तमिलनाडु के बल्लेबाज़ श्रीधरन श्रीराम को शामिल किया गया है. घायल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ आख़िरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए कप्तान सौरभ गांगुली को भी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन फ़िटनेस टेस्ट के बाद ही यह तय होगा कि वे आख़िरी 11 खिलाड़ियों में शामिल होंगे या नहीं. अगर गांगुली नहीं खेल पाए तो राहुल द्रविड़ टीम की कप्तानी करेंगे. इरफ़ान पठान को भी टीम में शामिल किया गया है. चयनकर्ताओं का कहना है कि पठान अब फ़िट हैं. पठान भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच रहे स्पिनर मुरली कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन युवराज सिंह को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़ (उपकप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, अजित अगरकर, अनिल कुंबले, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, श्रीधरन श्रीराम, दिनेश कार्तिक. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||