BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 नवंबर, 2004 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व कप्तानों का होगा सम्मान
कपिल देव और इमरान ख़ान
1983 में विश्व कप के साथ कपिल और 1992 में विश्व कप के साथ इमरान ख़ान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 75वीं जयंती पर कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले विशेष मैच में दोनों ही देशों के लिए कप्तानी करनेवाले 19 खिलाड़ी जुटेंगे.

इडेन गार्डेन के प्रख्यात मैदान पर दिन-रात का ये विशेष मैच शनिवार को खेला जाना है जिसके लिए पाकिस्तानी टीम कोलकाता पहुँच चुकी है.

इनमें दोनों देशों के लिए विश्व कप जीतनेवाले कपिल देव और इमरान जैसे खिलाड़ी भी होंगे और सौरभ गांगुली व इंज़मामुल हक़ जैसे मौजूदा कप्तान भी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जगमोहन डालमिया ने कोलकाता में बताया कि सभी 19 खिलाड़ियों को मैच के बीच में रात्रिकाल के भोजन के समय सम्मानित किया जाएगा.

पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान हनीफ़ मोहम्मद, इम्तियाज़ अहमद, इंतिख़ाब आलम और ज़हीर अब्बास मैच में उपस्थित रहेंगे.

भारत की ओर से नारी कॉंट्रैक्टर, चंदू बोर्डे, अजित वाडेकर, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और कृष्णामाचारी ऐसे पूर्व कप्तान होंगे जिनको सम्मानित किया जाएगा.

वैसे मैच खेलनेवाली भारतीय टीम में भी कप्तान गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

मैच को लेकर ख़ासे उत्साहित जगमोहन डालमिया ने कहा,"भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 75वीं जयंती को मनाने का इससे बेहतर तरीक़ा और कुछ नहीं हो सकता है. आख़िर 1929 में जब बोर्ड गठित हुआ था तो दोनों देश एक ही थे".

पाकिस्तान की टीम 1999 के बाद पहली बार भारत खेलने आ रही है.

इडेन गार्डेन के अतीत को देखते हुए कोलकाता में विशेष सुरक्षा की गई है.

1999 में वहाँ एक टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम जीत की ओर बढ़ रही थी जब दर्शक बेक़ाबू हो उठे और फिर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>