|
भारतीय टीम का दौरा एक दिन टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा बुधवार तक स्थगित हो गया है. एक चरमपंथी संगठन की धमकी के बाद भारत सरकार ने टीम की रवानगी स्थगित करने के लिए खेल मंत्री सुनील दत्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चरमपंथियों की धमकी के बाद सरकार ने यह फैसला किया है. एक चरमपंथी संगठन हरकत उल जेहाद ने ढाका मे भारतीय उच्चायोग को पत्र लिखकर धमकी दी है कि गुजरात दंगों में मुसलमानों की मौत का बदला भारतीय खिलाड़ियों को मार कर लिया जाएगा. क्रिकेट टीम को मंगलवार को बांग्लादेश जाना था . उधर क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा ने स्पष्ट किया है कि टीम बुधवार से पहले रवाना नहीं होगी. बांग्लादेश जानेवाली भारतीय क्रिकेट टीम को चरमपंथियों की धमकी की ख़बर आने के बाद भारतीय टीम के दौरे पर ख़तरा पैदा हो गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार सुरक्षा को लेकर हरी झंडी नहीं देती तब तक भारतीय टीम नहीं जाएगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों का एक दल सुरक्षा की स्थिति का जायज़ा लेने ढाका जा रहा है. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग का भी कहना है कि ये दल सोमवार को सुरक्षा का जायज़ा लेगा जिसके बाद ही दौरे के बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उधर बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जाँच से भारतीय क्रिकेट टीम को एक चरमपंथी गुट की ओर से मिली धमकी की चिट्ठी फ़र्ज़ी पाई गई है. बांग्लादेश में भारतीय उच्यायोग के अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देनेवाली ये चिट्ठी दो दिन पहले उच्चायोग में पहुँची. चिट्ठी भारतीय अधिकारियों के अनुसार हरकतुल जिहाद नाम के एक गुट की ओर से भेजी गई चिट्ठी में गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मार डालने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा,"हमने बांग्लादेश विदेश मंत्रालय को हरकतुल जिहाद नाम के इस गुट की ओर से आई चिट्ठी की सूचना दे दी है". अब भारत में बांग्लादेश के उच्चायोग के एक प्रवक्ता अनवारूल हक़ ने बीबीसी से कहा है कि ये चिट्ठी नक़ली हो सकती है. लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हरकतुल जिहाद बांग्लादेश का एक चरमपंथी गुट है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इससे पहले कुछ लेखकों और कार्यकर्ताओं पर हमले के सिलसिले में इस गुट से जुड़े लोगों को पकड़ा गया है. धमकी भारतीय उच्चायुक्त वीना सीकरी ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अली असगर ने कहा है कि उन्होंने गृहमंत्रालय से संपर्क कर भारतीय टीम की सुरक्षा के बारे बात की है. उन्होंने बताया कि सरकार ने टीम को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारी नुरूस सफ़ा चौधरी ने कहा,"हमें इस बारे में सूचना दी गई है और हमने भरोसा दिलाया है कि हम मेहमान खिलाड़ियों को हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराएँगे". भारतीय टीम मंगलवार को बांग्लादेश पहुँचनेवाली है जहाँ वह दो टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||