|
कोलकाता में जीत, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 117 रनों की ज़रूरत थी. भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 120 रन बनाकर आठ विकेट से जीत हासिल की. सचिन तेंदुलकर 32 और राहुल द्रविड़ 47 रन बनाकर नाबाद रहे. वीरेंदर सहवाग 10 और गौतम गंभीर 26 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग का विकेट एंटिनी को और गंभीर का विकेट रुडोल्फ़ को मिला. कानपुर का पहला टेस्ट ड्रॉ ख़त्म हुआ था. इससे पहले हरभजन सिंह की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका की पारी 222 रनों पर ही सिमट गई. इस टेस्ट में कुल नौ विकेट लेने वाले हरभजन सिंह को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. भारत को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त हासिल थी. इसलिए कोलकाता टेस्ट जीतने के लिए उसे 117 रनों का लक्ष्य मिला. दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी में 305 और भारत ने अपनी पहली पारी में 411 रन बनाए थे. कोलकाता के ईडन गार्डेन में पाँचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. दक्षिण अफ़्रीका ने पाँच विकेट पर 172 रनों से आगे खेलना शुरू किया.
लेकिन मैच का आख़िरी दिन तो जैसे उनके लिए था ही नहीं. पहली पारी में शतक जमा चुके जैक कैलिस से भारत को सबसे बड़ा ख़तरा था. लेकिन दिन की शुरुआत की भारत ने कैलिस का महत्वपूर्ण विकेट लेकर. कैलिस बुधवार के अपने 52 रन के स्कोर में सिर्फ़ तीन रन ही जोड़ पाए. उन्हें 55 रन के निजी स्कोर पर हरभजन सिंह ने. उसके बाद शॉन पोलक और जस्टिन ऑन्टॉन्ग का विकेट चटकाकर हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ़्रीकी पारी की बची-खुची उम्मीद को भी तोड़ दिया. आख़िरी दो विकेट उनके साथी खिलाड़ी अनिल कुंबले को मिला और दक्षिण अफ़्रीका की टीम 222 रन पर आउट हो गई. ब्रुइन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक 71 रन बनाए कप्तान ग्रैम स्मिथ ने. जबकि कैलिस ने 55 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में सात विकेट हरभजन सिंह को मिले और बाक़ी के तीन विकेट अनिल कुंबले के हिस्से में आए. पहली पारी भारत ने अपनी पहली पारी में 411 रन बनाए थे और इस तरह पहली पारी के आधार पर उसे दक्षिण अफ़्रीका पर 106 रनों की बढ़त मिली थी. भारतीय पारी में सबसे बड़ा योगदान रहा वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ का. सहवाग ने 88 और राहुल द्रविड़ ने 80 रनों की पारी खेली.
कप्तान सौरभ गांगुली ने 40 और वीवीएस लक्ष्मण ने 38 रन बनाए. लेकिन सचिन तेंदुलकर एक बार फिर नाकाम रहे और मात्र 20 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने 46 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा चार विकेट चटकाए एंटिनी ने. पोलक और ब्रुइन को दो-दो विकेट मिले. ऑन्टॉन्ग और एंड्रयू हॉल के खाते में एक-एक विकेट आए. इससे पहले जैक कैलिस के शानदार शतक और जैक रुडोल्फ़ के 61 रनों की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 के आँकड़े तक भी नहीं पहुँच पाया. अपना पहला टेस्ट खेल रहे हसन अमला ने 24 और शॉन पोलक ने 18 रन बनाए. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान और इरफ़ान पठान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह को दो विकेट मिले. अनिल कुंबले और कप्तान सौरभ गांगुली के खाते में आए एक-एक विकेट. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||