BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 दिसंबर, 2004 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण को टीम में ना रखने पर नाराज़गी
वी वी एस लक्ष्मण
लक्ष्मण बांग्लादेश जानेवाली भारतीय टीम में टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं
बांग्लादेश जानेवाली भारतीय टीम में वी वी एस लक्ष्मण को एक दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं देने पर असंतोष जताते हुए हैदराबाद के क्रिकेट अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की माँग की है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने लक्ष्मण और अनिल कुंबले को बांग्लादेश के साथ खेली जानेवाली एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला मे जगह नहीं दी है.

अगले मंगलवार को बांग्लादेश पहुँचनेवाली भारतीय टीम वहाँ दो टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी.

 भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जो फ़िट नहीं हैं
रंगा रेड्डी

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एम रंगा रेड्डी ने बीबीसी से कहा कि लक्ष्मण को टीम में नहीं रखकर अन्याय किया गया है.

उन्होंने कहा,"हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और चयनकर्ताओं को चिट्ठियाँ भेजी हैं".

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण ने हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेली गई श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था.

रंगा रेड्डी बोले,"भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जो फ़िट नहीं हैं".

असंतोष

भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि लक्ष्मण की फ़ील्डिंग एक दिवसीय मैचों के स्तर की नहीं है इसलिए उनको पिछले वर्ष विश्व कप के लिए भी नहीं चुना गया था.

मगर वीवीएस लक्ष्मण ने इसपर आपत्ति जताई है.

उन्होंने एक भारतीय अख़बार से कहा,"मुझे पता है कि मैं बेहतरीन खिलाड़ी नहीं हूँ मगर मेरी फ़ील्डिंग ख़राब नहीं है और दूसरों के लिए ऐसी फ़ील्डिंग सही मानी जाती रही है".

अनिल कुंबले ने भी एक दिवसीय मैचों से ख़ुद को बाहर किए जाने पर आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा है,"मैं बाहर बैठकर एक दिवसीय मैच नहीं देखना चाहता. मैं खेलना चाहता हूँ".

लक्ष्मण और कुंबले नौ दिसंबर से ढाका में शुरू होनेवाली टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के साथ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>