|
पहला दिन भारतीय गेंदबाज़ों का रहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ढाका टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश की पहली पारी 184 रन पर ख़त्म कर दी. टॉस जीतकर पहले मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए उतारने के बाद भारत ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. इरफ़ान पठान ने पाँच और अनिल कुंबले व ज़हीर ख़ान ने दो-दो विकेट लिए. आख़िरी बल्लेबाज़ रन आउट हुआ. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर कपिल देव के विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी करनेवाले अनिल कुंबले ने शुक्रवार को ये रिकॉर्ड तोड़ डाला. ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में मोहम्मद रफ़ीक़ को 47 रनों पर एलबीडब्ल्यु आउट करने के साथ ही कुंबले भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज़ बन गए. मोहम्मद रफ़ीक़ उनके 435वें शिकार थे जिसके बाद उन्होंने तापश बैश्य को भी आउट किया. बांग्लादेश की ओर से मध्यक्रम के मोहम्मद अशरफ़ुल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और वे 60 रन बनाकर विकेट पर टिके रहे. पहला दिन
भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ढाका के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. भारत के लिए शुरूआत अच्छी रही और उसने जल्दी ही सफलता हासिल की. इरफ़ान पठान ने अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेश के ओपनर जावेद उमर को मात्र चार रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यु आउट कर भारत की तरफ़ से पहला विकेट लिया. फिर उन्होंने अपने चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर नफ़ीस इक़बाल और राजिन सालेह को भी एलबीडब्ल्यु कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया. हालाँकि पिच गीली होने के कारण मैच दो घंटे देर से शुरू हो सका. भारतीय टीम - सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान. बाग्लादेशी टीम - हबीबुल बशर (कप्तान), नफ़ीस इक़बाल, जावेद उमर, मोहम्मद अशरफ़ुल, राजिन सालेह, ख़ालिद मसूद, मुशफ़िकर रहमान, मोहम्मद रफ़ीक़, तापश बैश्य, मशरफ़ बिन मुर्तज़ा, मंजुरुल इस्लाम राना. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||