|
भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश दौरे के लिए हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ढाका पहुँच गई. कप्तान सौरभ गांगुली के नेतृत्व में 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम कोलकाता से ढाका पहुँची. ढाका में बांग्लादेश के उच्चाधिकारियों ने भारतीय टीम का स्वागत किया. ढाका में पहला टेस्ट मैच नौ दिसंबर को खेला जाना था जो अब शुक्रवार यानी 10 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बीच चटगाँव जाकर भारतीय अधिकारी सुरक्षा का जायज़ा लेंगे और वहाँ की स्थिति के बारे में कोई मत बनाएँगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार भारत को दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच वहाँ खेलना है लेकिन यह निर्भर करेगा भारतीय सुरक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर. भारत को बांग्लादेश के साथ तीन एक दिवसीय मैच भी खेलना है. अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पहला एक दिवसीय मैच चटगाँव में 23 दिसंबर को खेला जाना है. जबकि 26 और 27 को दूसरा और तीसरा एक दिवसीय मैच ढाका में खेला जाएगा. ये दोनों मैच दिन-रात के होंगे. एक चरमपंथी गुट की धमकी वाली चिट्ठी के बाद भारतीय दल ने ढाका में सुरक्षा प्रबंधों पर अपनी रिपोर्ट भेजी जिसके बाद ही भारतीय टीम को बांग्लादेश भेजने देने का फ़ैसला किया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने दिल्ली में कहा था,"भारतीय अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए कई सुझाव दिए जिन्हें बांग्लादेश सरकार ने मान लिया". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||