|
भारत के पास इतिहास रचने का मौका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच आज से ओवल में शुरू हो रहा है. भारत के पास 21 साल बाद इंग्लैंड में सिरीज़ जीतने का मौका है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम पिछले छह सालों में घरेलू सिरीज़ नहीं हारी है. इसमें कोई शक नहीं कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए अपना सब-कुछ दाँव पर लगा देगी. इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन को इस ख़बर से राहत मिली है कि उनके स्टार बल्लेबाज़ और पिछले दो टेस्ट मैचों में 203 रन ठोक चुके केविन पीटरसन ओवल के मैदान पर उतरेंगे. उन्हें बुख़ार है लेकिन धीरे-धीरे वो ठीक हो रहे हैं. लॉर्ड्स में सिरीज़ का पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा था लेकिन ट्रेंटब्रिज़ में भारत ने इंग्लैंड को हरा कर सिरीज़ में बढ़त बना ली है. इस लिहाज़ से अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ भी हो जाए तो भारत सिरीज़ जीत जाएगा. इससे पहले 1986 में भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट श्रृंखला में हराया था.
माइकल वॉन का कहना है, "यह वास्तव में हमारे लिए बड़ी चुनौती है. हमारी टीम प्रतिद्वंद्वी के मुक़ाबले नई है. पिछले दो मैचों में संघर्षपूर्ण मुक़ाबले हुए जिनमें दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को कड़ी चुनौती दी." ट्रेंटब्रिज़ में ज़हीर ख़ान और आरपी सिंह ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से मेहमान बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल दिया. वॉन भी इसे स्वीकार करते हैं, "पिछले दौरे के मुक़ाबले ज़हीर इस बार ज़्यादा सटीक गेंदें फेंक रहे हैं और पिच पर दोनों तरफ़ स्विंग निकालने में कामयाब हो रहे हैं जिसे खेलने में दिक्कत होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन पर स्कोर नहीं किया जा सकता." द्रविड़ खुश भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अपने युवा गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्हें विश्वास है कि ओवल में ये गेंदबाज़ और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना था, "आरपी सिंह और श्रीसंत लगातार सीखने की प्रक्रिया में हैं और जो भी अनुभव है उसका वे बेहतरीन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन मुझे पता है कि अभी उन्हें काफी कुछ करना है."
बल्लेबाज़ी में वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, सचिन तेंदुलकर, सौरभा गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पहले ही श्रृंखला में अपने बल्ले की चमक बिखेर चुके है, जिसे वे अंतिम टेस्ट में भी बरकरार रखना चाहेंगे. टीम इस प्रकार है: इंग्लैंड : माइकल वॉन (कप्तान), एलिएस्टर कुक, एंड्रू स्ट्रॉस, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैट प्रायर, रेयान साइडबॉटम, जेम्स एंडरसन, मॉंटी पानेसर, ट्रेमलेट, क्रिस ब्रोड भारत: राहुल द्रविड़ (कप्तान), दिनेश कार्तिक, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, श्रीसंत, आरपी सिंह, युवराज सिंह और राणादेब बोस. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया श्रीसंत पर प्रतिबंध लगे: एथर्टन06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया नए कोच की नियुक्ति एक माह में: पवार03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया कपिल मामले पर बोर्ड की विशेष बैठक02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग01 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों ने जेलीबीन नहीं फेंकी: वॉन01 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'बल्लेबाज़ी का मध्य क्रम अयोग्य नहीं'31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||