|
खिलाड़ियों ने जेलीबीन नहीं फेंकी: वॉन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर ‘जेलीबीन फेंकने' के आरोपों पर इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता और कप्तान ने टीम का बचाव किया है. आरोप लगाया गया था कि खेल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर जेलीबीन फ़ेकी थी. जेलीबीन टॉफ़ीनुमा मिठाई के जैसी होती है जो चिपक जाती है. भारतीय गेंदबाज़ ज़हीर खान का कहना था कि पहली पारी के दौरान जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो विकेट पर जेलीबीन फेंकी गई. मैन ऑफ़ द मैच रहे ज़हीर खान ने कहा है कि जेलीबीन वाली घटना को लेकर वे ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान उनकी टीम ने मैदान पर जेलीबीन नहीं फेंकी. वॉन ने कहा, "खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि उन्होंने जेलीबीन नहीं फेंकी. ड्रिंक्स के दौरान मैदान पर रह गई होगी. अगर कोई मुझे फ़ुटेज दे जो मुझे ग़लत साबित करे तो मैं दोबारा सोचने के लिए तैयार हूँ." मैच में विवाद इंग्लैंड की टीम के चयनकर्ता ने भी कहा है कि उनकी टीम ने किसी सीमा का उल्लंघन नहीं किया है. नॉटिंघम मैच में भारतीय गेंदबाज़ श्रीसंत पर भी जुर्माना लगाया गया है. ट्रेंटब्रिज टेस्ट में मेज़बान टीम के कप्तान माइकल वॉन को जानबूझ कर धक्का मारने के लिए श्रीसंत को मैच फ़ीस का आधा हिस्सा बतौर जुर्माना देना होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी मैच रेफ़री रंजन मुदगाले ने कहा है कि ओवल टेस्ट से पहले वो भारत और इंग्लैड टीम के कप्तानों से खिलाड़ियों के रवैये को लेकर बात करेंगे. भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट मैच सात विकेट से जीत लिया था जबकि पहला मैच ड्रॉ रहा था. अब तीसरा टेस्ट मैच ओवल में होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बल्लेबाज़ी का मध्य क्रम अयोग्य नहीं'31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया श्रीसंत को देना होगा जुर्माना30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में?30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मास्टर ब्लास्टर के 11 हज़ार पूरे28 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||