BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 जुलाई, 2007 को 12:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने दूसरे टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई
भारत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में ज़हीर ख़ान के जोशीले प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही भारत तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है.

लार्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट हार-जीत के फ़ैसले के बिना समाप्त हो गया था.

मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर नौ विकेट हासिल करने वाले बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.

भारत ने उम्मीद के मुताबिक जीत तो हासिल की, लेकिन जीत की इस रस्म को पूरा करने में भी उसने वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक और सचिन तेंदुलकर के विकेट गँवा दिए.

मैच के पाँचवें और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ़ 63 रन की ज़रूरत थी और उसके सभी विकेट सुरक्षित थे.

लेकिन मैच में हर पल रोमांच बनाना मानो भारतीय खिलाड़ियों की आदत में शुमार है.

इस छोटे से स्कोर पर पहले जाफ़र और कार्तिक की सलामी जोड़ी पैविलियन लौटी और इसके कुछ ही देर बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक रन बनाकर चलते बने.

इंग्लैंड की धरती पर जीत की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत की यहाँ खेले गए 48 टेस्ट मैचों में यह महज पाँचवीं जीत है.

23 मर्तबा भारत को इंग्लैंड की धरती पर शिकस्त झेलनी पड़ी है.

इंग्लैंड का संघर्ष

इससे पूर्व, इंग्लैंड की दूसरी पारी 355 रनों पर सिमट गई.

दरअसल, कप्तान माइकल वॉन का विकेट गिरने के साथ ही हार टालने का मेजबान टीम का हौसला भी जाता रहा.

वॉन का विकेट 287 के योग पर गिरा था और वह आउट होने वाले पाँचवें बल्लेबाज़ थे.

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला इस तरह शुरू हुआ कि अंतिम पाँच बल्लेबाज़ 68 रन ही जोड़ सके.

माइकल वॉन ने शानदार शतक लगाया

वॉन ने अपने टेस्ट करियर का 17वाँ शतक लगाया. लेकिन वे 124 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट हो गए.

वॉन के अलावा पॉल कॉलिंगवुड ने 63 और एंड्रयू स्ट्रॉस ने 55 रन बनाए.

भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने पाँच विकेट लिए. अनिल कुंबले को तीन विकेट मिले. दो विकेट आरपी सिंह को मिले.

पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ़ 198 रन बनाए थे जबकि भारत ने 481 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 283 रनों की बढ़त मिली थी.

कोशिश

इससे पहले भारत की पूरी टीम 481 रन बनाकर आउट हुई. भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 91 रन बनाए. सौरभ गांगुली ने भी 79 रनों का योगदान दिया.

लेकिन दोनों विवादास्पद निर्णय का शिकार हुए. सचिन को एलबीडब्लू आउट दिया गया. जबकि सौरभ गांगुली कैच आउट करार दिए गए.

इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक ने 77, वसीम जाफ़र ने 62 और वीवीएस लक्ष्मण ने 54 रन बनाए थे.

तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था. लेकिन बारिश के कारण भारतीय टीम हार से बच गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में?
30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
अपनी छाप छोड़ने को तैयार श्रीसंत
19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>