BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जुलाई, 2007 को 20:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली की फ़िटनेस चिंता का विषय बनी
सौरभ गांगुली
भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं सौरभ गांगुली
भारतीय टीम के लिए सौरभ गांगुली की फ़िटनेस परेशानी का कारण बन गई है.

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है.

टेस्ट से पहले बुधवार को पीठ के दर्द के कारण सौरव गांगुली ने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया.

गांगुली नेट पर तो पहुंचे लेकिन उन्होंने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया और मैदान में टहलते रहे.

लॉ‌र्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय भी उन्होंने पीठ में दर्द के संकेत दिए थे.

सौरभ गांगुली: टेस्ट रिकॉर्ड
जन्म: आठ जुलाई, 1972 (कोलकाता)
टेस्ट मैच: 94
शतक/अर्धशतक: 13/27
सर्वाधिक टेस्ट स्कोर: 173
टेस्ट विकेट: 26

हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने गांगुली की चोट को गंभीर नहीं बताया है और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.

भारतीय टीम प्रबंधन के रुफ़स रॉकी का कहना था, '' उनकी पीठ में थोड़ी सी तकलीफ़ है.''

माना जा रहा है कि यदि गांगुली नहीं खेले तो उनकी जगह युवराज सिंह को स्थान दिया जाएगा.

युवराज ने कहा, ''मुझे टेस्ट सिरीज़ में मौक़ा मिलने का इंतज़ार है.''

उनका कहना था, ''मुझे खेलने में काफ़ी खुशी होगी लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है. इसका फ़ैसला टीम प्रबंधन को करना है.''

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के असफल होने के बारे में पूछने पर युवराज ने कहा,'' पहला दिन ठीक था लेकिन अचानक मौसम बदल गया और इसके बाद परिस्थितियां काफी कठिन हो गई.''

सबसे ज़्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले सौरभ गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में से भारत को 21 में जीत दिलाई है.

लेकिन भारत को शानदार सफलताएँ दिलाने वाले सौरभ गांगुली आजकल भारतीय टीम में एक सामान्य खिलाड़ी की तरह हैं.

सौरव गांगुलीगांगुली को क्लीनचिट
बीसीसीआई ने विज्ञापन के लिए धीमे खेलने के आरोप को निराधार बताया.
सौरभ गांगुलीगांगुली की वापसी
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में वापसी हुई.
सौरभ गांगुलीसबसे बड़ा खिलाड़ी
सौरभ गांगुली ने टेस्ट सिरीज़ में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए.
इससे जुड़ी ख़बरें
क्या दमख़म दिखाएँगे दादा?
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मैं पाकिस्तान का नया कोच: लॉसन
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ
15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन
11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>