|
भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने अपने खिलाड़ियों को चेताया है कि भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबला कठिन होगा. वॉन घुटने की चोट के कारण लगभग पूरे साल मैदान से बाहर रहने के बाद टीम में लौटे हैं. हालांकि वॉन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 3-0 से जीत हासिल की है. लेकिन उनका मानना है कि अगर उनकी टीम को राहुल द्रविड़ की टीम के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ जीतनी है तो खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाना होगा. वॉन ने ब्रिटेन के एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा,'' भारत ऐसी बल्लेबाजी लेकर आया है, जो ताकतवर और अनुभव से भरपूर है.'' उनका कहना था,'' गेंदबाजी में उसके पास दो बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज़ है और युवा श्रीसंत हैं जिन्हें मैं स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ मानता हूँ, और उनके पास बेहद अनुभवी अनिल कुंबले हैं.'' उन्होंने कहा,'' ये सब वेस्टइंडीज़ की तुलना में ज्यादा बड़ी चुनौती पेश करेंगे. हमें भारतीयों के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अच्छी जीत हासिल करने के लिए बेहतर खेल दिखाना पड़ेगा.'' वॉन टीम भारतीय टीम के मध्यक्रम से भी सतर्क दिखे. उनका कहना था,'' आप मुझसे यह नहीं कहलवा सकते कि सचिन उम्रदराज़ हो रहे हैं. मेरे ख्याल से ये सभी स्तरीय खिलाड़ी हैं और अनुभव बहुत बड़ी चीज है.'' वॉन ने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच रोमांचक सिरीज़ होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा,'' यह एक जोरदार सिरीज़ होनी चाहिए क्योंकि भारतीयों के काफ़ी समर्थक हैं और वे हमेशा मैदान में आकर काफ़ी शोर मचाते हैं.'' उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 19 जुलाई से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट ट्रेंटब्रिज में 27 से 31 जुलाई तक और तीसरा टेस्ट ओवल में 9 से 13 अगस्त तक खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कॉलिंगवुड बने वनडे टीम के कप्तान22 जून, 2007 | खेल की दुनिया वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी18 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की जीत, वॉन बने सफलतम कप्तान11 जून, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ की सबसे बड़ी पराजय28 मई, 2007 | खेल की दुनिया पीटरसन वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़26 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया बांग्लादेश और इंग्लैंड का मुक़ाबला11 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैड के कोच ने इस्तीफ़ा दिया19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||