|
कॉलिंगवुड बने वनडे टीम के कप्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉल कॉलिंगवुड को इंग्लैंड की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. पिछले दिनों माइकल वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए टीम की भी घोषणा कर दी गई है. माइकल वॉन के अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस को टीम में जगह नहीं मिली है. 14 सदस्यीय टीम में डमिट्री मैस्करेन्हैस और जोनाथन ट्रॉट को शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम में एलेस्टर कुक, रयान साइडबॉटम और माइकल यार्डी को भी जगह मिली है. एंड्रयू फ़्लिंटफ़, साजिद महमूद, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रवि बोपारा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. लंबे समय बाद टीम में मैट प्रायर की वापसी हुई है जबकि विश्व कप में टीम के विकेटकीपर रहे पॉल निक्सन की छुट्टी हो गई है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले दो 20-20 मैच खेले जाएँगे. आदर्श कप्तान पहला 20-20 मैच 28 जून को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएँगे. चयन समिति के अध्यक्ष डेविड ग्रैवेनी मानते हैं कि कॉलिंगवुड का अनुभव उन्हें आदर्श कप्तान बनाता है. उन्होंने कहा, "चयनकर्ता मानते हैं कि एक दिवसीय मैचों में कॉलिंगवुड अपने अनुभव और प्रदर्शन के कारण कप्तान बनने के लिए आदर्श उम्मीदवार थे." ग्रैवेनी ने कहा कि कॉलिंगवुड एक दिवसीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं और हमारा मानना है कि वे कप्तान की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. कप्तान चुने जाने से पहले कॉलिंगवुड ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि उन्हें कप्तानी का ज़्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्हें जल्द ही ये सीखना होगा. कॉलिंगवुड का ये भी मानना है कि टेस्ट टीम और वनडे टीम के अलग-अलग कप्तान होने से कोई मुश्किल नहीं आएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें मोंटी पनेसर टॉप 10 में20 जून, 2007 | खेल की दुनिया उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया विश्व कप में एक ही वीज़ा देने का प्रस्ताव18 जून, 2007 | खेल की दुनिया वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी18 जून, 2007 | खेल की दुनिया कोच की कमी खल रही है द्रविड़ को17 जून, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान के नए कोच के लिए इंटरव्यू16 जून, 2007 | खेल की दुनिया इयन बॉथम नहीं....सर इयन बॉथम16 जून, 2007 | खेल की दुनिया क्रिस गेल को मिली वेस्टइंडीज़ की कप्तानी15 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||