|
इयन बॉथम नहीं....सर इयन बॉथम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयन बॉथम को ब्रिटेन की महारानी ने नाइटहुड से सम्मानित किया है. बॉथम ने कैंसर से जुड़ी चैरिटी संस्थाओं के लिए एक करोड़ पाउंड से ज़्यादा की राशि जुटाई है. 51 वर्षीय इयन बॉथम को इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है. बॉथम ने इंग्लैंड की ओर से 102 टेस्ट मैच खेले और 5200 रन बनाए. उन्होंने 1974 से 1993 तक चले टेस्ट करियर में 383 विकेट भी लिए. नाइटहुड के लिए चुने जाने पर इयन बॉथम ने ख़ुशी जताई और कहा, "मैं काफ़ी ख़ुश हूँ. मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. मैं उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचाने में मदद की." उपलब्धि 1981 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान इयन बॉथम का करियर अपने उत्कर्ष पर था. उस सिरीज़ को 'बॉथम्स ऐशेज़' कहा जाता है. वर्ष 2004 में उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स ने लाइफ़टाइम अचीभमेंट अवार्ड दिया था. इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान माइकल वॉन ने बॉथम को नाइटहुड दिए जाने पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा, "इयन बॉथम पूरी युवा पीढ़ी के लिए आदर्श रहे हैं. मुझे ख़ुशी है कि मैं भी उनमें से एक हूँ." लेकिन बॉथम ने क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ किया है. अपने परिवारवालों और मित्रों के सहयोग से बॉथम ने कैंसर से पीड़ित लोगों ख़ासकर बच्चों के लिए पैसे जुटाने के लिए काफ़ी कोशिश की. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिस गेल को मिली वेस्टइंडीज़ की कप्तानी15 जून, 2007 | खेल की दुनिया बॉब वूल्मर: जाँच की समीक्षा के आदेश14 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'टीम में चयन की उम्मीद ही नहीं थी'14 जून, 2007 | खेल की दुनिया ट्रेवर बेलिस बने श्रीलंका के कोच14 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||