|
बॉब वूल्मर: जाँच की समीक्षा के आदेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत को सामान्य क़रार देने के दो दिन बाद जमैका सरकार ने इस मामले की जाँच की समीक्षा के आदेश दिए हैं. जमैका के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पीटर फिलिप्स ने इस जाँच की समीक्षा के लिए जस्टिस इयान फोर्ट को नियुक्त किया. वे पुलिस की जाँच प्रक्रिया की भी समीक्षा करेंगे जिसके तहत पहले बॉब वूल्मर की मौत को हत्या बताया गया था और बाद में वह उसे साबित करने में विफल रही. इस दौरान पुलिस की जाँच के दौरान अपनाई गई तकनीक की भी समीक्षा की जाएगी. जमैका पुलिस पलटी जमैका पुलिस ने मंगलवार को ही कहा था कि बॉब वूल्मर की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उनकी स्वाभाविक मौत हुई थी.
जमैका के पुलिस आयुक्त लूशिएस थॉमस ने कहा था, "बॉब वूल्मर की मौत के मामले में विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुँच हैं कि ये रिपोर्ट ग़लत साबित हुई है कि वूल्मर की मौत गला घोंटे जाने से हुई थी. पुलिस ने वूल्मर की मौत की जाँच बंद कर दी है." उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षण से पता चला है कि ऐसा कोई पदार्थ नहीं मिला है जिससे ज़हर दिए जाने के संकेत मिलते हों. मैच फिक्सिंग, गला घोंटने, ज़हर देने और हत्या की वजह के अनेक पहलुओं पर गौर करने के बाद जाँच दल आख़िरकार इस निष्कर्ष पर पहुँचा कि वूल्मर की मौत स्वाभाविक वजह से हुई थी. मार्च में विश्व कप के दौरान वूल्मर का शव किंगस्टन के एक होटल में उनके कमरे में मिला था. शुरुआती जाँच में उनकी मौत को 'हत्या' बताने की ख़बरों ने पूरी खेल दुनिया को झकझोर दिया था. यही नहीं पैथोलॉजिस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट में वूल्मर की मौत को 'हत्या' करार दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई'12 जून, 2007 | खेल की दुनिया केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर मामले की जाँच आगे बढ़ी20 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर की मौत पर अटकलें22 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||