BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मार्च, 2007 को 02:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर की मौत पर अटकलें
इंज़माम उल हक़ के साथ वूल्मर
वूल्मर की मौत का रहस्य बरकरार है
पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की मौत के कारणों को लेकर कई तरह की रिपोर्टें आ रही है और पुलिस ने कहा है कि अभी और परीक्षण किए जा रहे हैं.

जमैका पुलिस ने वूल्मर की मौत को ' संदेहास्पद ' माना है लेकिन अब साथ ही कहा था कि वो कुछ और परीक्षणों की रिपोर्टों का इंतज़ार कर रहे हैं.

इस बीच जमैका रेडियो ने अपने प्रसारण में कहा है कि वूल्मर की मौत गला दबाने के कारण हुई है और उनके गले पर कुछ निशान थे.

कुछ समाचार पत्रों ने भी इस संबंध में अलग अलग रिपोर्टें छापी हैं और कहा जा सकता है कि वूल्मर की मौत को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

इन अटकलों के बीच ख़बर थी कि जमैका पुलिस एक प्रेस कांफ्रेंस में कोई बयान देने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके स्थान पर सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जमा होकर वूल्मर को श्रद्धांजलि दी.

वेस्टइंडीज़ से बीबीसी संवाददाता शफी नकी ज़ामी का कहना है कि अभी इस बारे में पुलिस ने आगे कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है कि एक दो दिन में पुलिस इस संबंध में स्थिति साफ करेगी.

उल्लेखनीय है कि जमैका की पुलिस ने पाकिस्तान टीम से तब तक वेस्टइंडीज़ में रुकने को कहा है जब तक जांच पूरी न हो जाए.

उधर बॉब वूल्मर की पत्नी जिल ने एक भारतीय चैनल की उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वूल्मर की मौत डायबिटीज़ की दवा का अधिक डोज़ लेने और शराब पीने के कारण हुई है.

जिल ने कहा ' बॉब को पता था कि उन्हें किस तरह की डायबिटीज़ है. ये रिपोर्टें बकवास है. जहां तक मानसिक दबाव की बात है तो मैं कह सकती हूं कि वो परेशान थे उन पर दबाव दिख रहा था.'

वूल्मर कोच के रूप में
कोच के रूप में बॉब वूल्मर की तस्वीरें देखिए.
वूल्मरबेहतरीन कोच थे वूल्मर
बॉब वूल्मर को उनकी कोचिंग योग्यताओं के लिए याद किया जाएगा.
इंज़मामइंज़माम का संन्यास
टीम की हार और कोच की मौत के बाद कप्तान इंज़माम का वनडे से संन्यास.
भारतीय टीम के ख़िलाफ़ प्रदर्शनखेल को खेल रहने दो...
भारत में तोड़फोड़ और उधर वूल्मर की मौत ने कई सवाल उठाए हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>