|
बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के बॉब वूल्मर को उनके खेल से अधिक ज़बरदस्त कोचिंग योग्यताओं के लिए जाना जाता है. वूल्मर के बारे में कम लोगों को ही पता होगा कि उनका जन्म भारत के कानपुर शहर में 14 मई 1948 को हुआ था. दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी और मध्यम गति की गेंदबाज़ी करने वाले राबर्ट एंड्रयू वूल्मर ने 1975 में इंग्लैंड की टीम से अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी. केंट, नटाल औऱ वेस्टर्न प्रोविंस के लिए खेलने वाले वूल्मर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 टेस्ट खेलते हुए 1059 रन बनाए जिनमें तीन शतक शामिल थे. उनका सर्वाधिक स्कोर रहा 149 और औसत 33.09. उन्होंने टेस्ट मैचों में चार विकेट लिए. वनडे मैचों में पहला मैच उन्होंने 1972 में खेला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में. छह एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 21 रन बनाए और सर्वाधिक स्कोर रहा नौ रन. कोच के तौर पर वूल्मर का करियर ज़बरदस्त रहा. कामकाज 1991 में उन्होंने वारविकशायर में कोचिंग निदेशक का कार्यभार संभाला जिसके दो साल बाद वारविकशायर को नैटवेस्ट ट्राफी में जीत मिली. 1994 में वारविकशायर ने स्थानीय स्तर की चार में से तीन ट्रॉफियां जीतीं और नैटवेस्ट सिरीज़ में फ़ाइनल तक पहुंची. इसके बाद वूल्मर ने दक्षिण अफ्रीका के कोच का कार्य संभाला और पांच साल तक इस टीम को सँवारते रहे. हालांकि 1999 में दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप के फ़ाइनल में नहीं पहुँची जिसके बाद वूल्मर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. 2001 में आईसीसी में नियुक्त हुए हाई परफॉरमेंस मैनेजर के तौर पर और 2005 में पाकिस्तान के कोच बने. पाकिस्तान के कोच के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा औऱ पाकिस्तान विश्व कप के पहले ही दौर में आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ से हार कर बाहर हो गया जिसका वूल्मर को गहरा सदमा लगा. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल 'अनुशासनहीन' फ़्लिंटफ़ से उपकप्तानी छिनी18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||