|
विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की विश्व कप से विदाई हो गई. आयरलैंड ने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच ड्रा कर दिया था और अब उन्होंने 1992 के चैंपियन पाकिस्तान को हराकर धूम मचा दी है. इस विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले पाकिस्तान को वेस्टइंडीज़ ने हरा दिया था. हरी पिच पर टॉस जीतकर आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया और पाकिस्तान की जानी मानी टीम मात्र 132 रनों पर सिमट गई. आयरलैंड के बॉय्ड रैनकिन ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले थे विकेटकीपर कामरान अकमल जिन्होंने 27 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट जल्दी ही गिर गए लेकिन उसके बाद पिच पर आए विकेटकीपर निएल ओ ब्रायन ने जमकर बल्लेबाज़ी की. ओ ब्रायन ने 106 गेंदों में 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के कगार पर ला खड़ा किया और अंतत आयरलैंड ने इतिहास बना डाला. मैच के बीच में थोड़ी देरी के कारण आयरलैंड को 50 ओवरों में 133 की बजाय 47 ओवरों में 128 रनों का लक्ष्य दिया गया था. लगातार दो मैचों में हार के बाद अब विश्व कप के सुपर आठ टीमों में पहुंचना पाकिस्तान के लिए अब असंभव है. हालांकि उसे अभी एक मैच खेलना है ज़िंबाब्वे से जो मात्र खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें दो वनडे से शुरुआत?13 मई, 2003 | खेल शाहिद आफ़रीदी पर पाबंदी 13 मार्च, 2003 | खेल पाकिस्तान-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड17 अक्तूबर, 2006 | खेल मैच का स्कोरकार्ड13 मार्च, 2007 | खेल ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड मैच टाई, श्रीलंका जीता15 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||