BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 मार्च, 2007 को 13:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अनुशासनहीन' फ़्लिंटफ़ से उपकप्तानी छिनी
एंड्रयू फ़्लिंटफ़
फ़्लिंटफ़ को टीम से बाहर रखा गया है
अनुशासनहीनता के कारण इंग्लैंड के बेहतरीन ऑल राउंडर समझे जाने वाले एंड्रयू फ़्लिंटफ़ की उप कप्तानी छीन ली गई है और कनाडा के ख़िलाफ़ एक अहम मैच में उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

कहा जा रहा है कि शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के साथ मैच में इंग्लैंड के हारने के बाद एंड्रयू फ़्लिंटफ़ एक नाइट क्लब में गए और जम कर शराब पी.

इसी दौरान बोटिंग करते हुए पानी में गिर गए. उनके ज़रूरत से ज़्यादा शराब पीने की भी रिपोर्टें सामने आ रही हैं. पाँच अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

ये हैं- जेम्स एंडरसन, लियम प्लंकेट, जॉन लुईस, इयन बेल और पॉल निक्सन. फ़्लिंटफ़ को लेकर टीम प्रबंधन की नाराज़गी इसे से समझी जा सकती है कि कोच डंकन फ़्लेचर ने यहाँ तक कह दिया कि अगर किसी कारण से माइकल वॉन कप्तानी ना कर पाएँ तो फ़्लिंटफ़ को कप्तान नहीं बनाया जाएगा.

पिछले कई महीनों से कप्तान माइकल वॉन घायल थे और ऐशेज़ में उनकी वापसी हुई है. एक बयान में कोच डंकन फ़्लेचर ने कहा, "फ़्लिंटफ़ को उनके व्यवहार के लिए चेतावनी दी गई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ऐसे व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा."

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ़्लिंटफ़ विश्व कप की टीम में बने रहेंगे और कीनिया के ख़िलाफ़ मैच में चयन के लिए भी उपलब्ध होंगे.

जुर्माना

फ़्लेचर ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी खिलाड़ियों ने खेद व्यक्त किया है. पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टीम प्रबंधन के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था.

कहा जा रहा है कि उसके बाद एंड्रयू फ़्लिंटफ़ के नेतृत्व में कई खिलाड़ी सेंट लूसिया के नाइट क्लब में पहुँचे और जम कर शराब पी.

इंग्लैंड के कई समर्थकों ने ई-मेल करके ये बताया है कि उन्होंने फ़्लिंटफ़ और अन्य खिलाड़ियों को नाइट क्लब में देखा था. टीम प्रबंधन ने इन खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है.

कनाडा के ख़िलाफ़ अहम मैच में फ़्लिंटफ़ को तो बाहर रखा गया है लेकिन बाक़ी के खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.

इंग्लैंड के लिए कनाडा के ख़िलाफ़ मैच काफ़ी अहम है क्योंकि अपने पहले मैच में इंग्लैंड की टीम न्यूज़ीलैंड से हार गई थी. विश्व कप में बने रहने के लिए इंग्लैंड का ये मैच जीतना ज़रूरी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>