|
एक ही ओवर में छह छक्के | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ओवर की सभी गेंदों में छक्के लगाना कौन नहीं चाहता लेकिन साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ हर्शेल गिब्स का यह सपना पूरा हो गया है. नीदरलैंड्स के ख़िलाफ विश्व कप के ग्रुप मैच में गिब्स ने एक ही ओवर में 36 रन बना डाले. जानना चाहेंगे गेंदबाज़ का नाम. नीदरलैंड्स के डैन बान बूंज. बूंज के लिए विश्व कप की इससे ख़राब शुरुआत नहीं हो सकती थी. इस रिकार्ड के बाद गिब्स का कहना था ' मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा कभी कर सकूंगा. लेकिन जब दिन आपका हो तो क्या कहने और आज मेरा दिन था ' वो इन छक्कों के बारे में बताते हैं ' पहली तीन गेंदों पर जब मैंने छक्क लगाया तो लगा कि मौका है लेकिन मैंने सोचा कि रिस्क न लूं. देखूं कि बूंज क्या गेंद फेंकते हैं.' मैच में गिब्स ने कुल 72 रन बनाए. विश्व कप शुरु होने से पहले वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने उम्मीद जताई थी कि इस बार छह गेंदों में छह छक्कों का रिकार्ड ज़रुर बनेगा. इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गैरी सोबर्स और भारत के रवि शास्त्री यह कारनामा कर चुके हैं. इसी मैच में विश्व कप में सबसे तेज़ अर्धशतक का भी रिकार्ड बना. बनाने वाले थे दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर जिन्होंने 21 गेदों में पचास रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें छह छक्के लगाना चाहते थे अफ़रीदी14 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||