|
छह छक्के लगाना चाहते थे अफ़रीदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी ने बताया है कि शनिवार को लाहौर टेस्ट में उन्होंने हरभजन सिंह के एक ओवर में छह छक्के लगाने चाहे थे. अफ़रीदी पहली चार गेंदों पर तो गेंद को हवा में ही सीमा पार पहुँचा सके लेकिन अंतिम दो गेंदों पर वे सफल नहीं हो सके. उन्होंने हरभजन के इस ओवर में 6,6,6,6,2,1 यानी कुल 27 रन जोड़े. अफ़रीदी ने खेल ख़त्म होने के बाद बताया,"मैंने ओवर शुरू होने से पहले ही अपने साथी कामरान अकमल से कहा- मैं छह छक्के लगाना चाहता हूँ - और उसने कहा- गुडलक". "फिर मैंने पाँचवीं गेंद पर भी छक्का लगाना चाहा लेकिन गेंद घूम गई और सीधी चली गई". टेस्ट क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज़ एक ओवर में छह छक्के नहीं लगा सका है. अफ़रीदी आख़िरकार 103 रन बनाकर अजीत अगरकर की गेंद पर हरभजन सिंह को कैच थमा बैठे. अपनी 80 गेंदों की पारी में उन्होंने सात चौके और सात छक्के जड़े. वे पाकिस्तान की पहली पारी में शतक लगानेवाले चौथे बल्लेबाज़ थे. पाकिस्तान ने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में सात विकेट पर 679 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. सबसे अधिक रन बनाए युनूस ख़ान ने जो दोहरा शतक लगाने से चूक गए. 199 के स्कोर पर वे रन आउट हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||