|
पाकिस्तान विशाल स्कोर की ओर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूनुस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ़ के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा है. लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल रोशनी कम होने की वजह से रोक दिया गया. दिन में 85 ओवरों का खेल हो चुका था और पाँच ओवरों का खेल बाक़ी था. लेकिन इसके बाद खेल शुरु ही नहीं हो सका और पहले दिन का खेल ख़त्म करने की घोषणा कर दी गई. जब खेल रुका तो पाकिस्तान का स्कोर था दो विकेट के नुक़सान पर 326 रन. इसमें यूनुस ख़ान के शानदार 147 रनों और मोहम्मद यूसुफ़ के 95 रनों का बड़ा योगदान रहा. भारतीय गेंदबाज़ों को पहली और अब तक की एकमात्र सफलता मिली पैंतालिसवें ओवर में जब इरफ़ान पठान की गेंद पर शोएब मलिक को हरभजन सिंह ने लपक लिया. पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब सलमान बट को युवराज सिंह ने आउट किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. शुरुआती झटका शुरुआत में ही 12 रनों के कुल स्कोर पर सलमान बट पेवेलियन लौट गए थे.
लेकिन इसके बाद शोएब मलिक और यूनुस ख़ान ने मिलकर पारी को संभाला. पैंतालिसवे ओवर में इरफ़ान पठान ने की गेंद पर जब शोएब मलिक लपक लिए गए तो उनका निजी स्कोर 59 रन था और वे यूनुस ख़ान के साथ 124 रनों की साझेदारी निभा चुके थे. 60 रनों पर खेल रहे युनूस ख़ान का साथ देने के लिए मैदान पर मोहम्मद यूसुफ़. मोहम्मद यूसुफ़ ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए यूनुस ख़ान के साथ 190 रनों की पार्टनरशिप निभा ली है. खेल ख़त्म होने तक मोहम्मद यूसुफ़ 95 रनों के साथ खेल रहे थे. दूसरी छोर पर यूनुस ख़ान 147 रन बनाकर खेल रहे थे. गांगुली आए पहला टेस्ट शुरु होने के साथ ही भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की स्थिति पर संशय भी समाप्त हो गया. उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश भी की है. पहले दिन अपने छह ओवरों में उन्होंने मात्र 14 रन दिए थे. एक ओवर मेडन था.
हालांकि पहला दिन गेंदबाज़ों के लिए अच्छा दिन नहीं था. इरफ़ान पठान को मिले एक विकेट को छोड़ दें तो किसी और गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं मिला. सहवाग ने चार ओवरों में सिर्फ़ 11 रन दिए. पहले दिन 18 रन अतिरिक्त दिए गए. तीसरी सीरीज़ पिछले तीन साल के दौरान दोनों देशों के बीच यह तीसरी क्रिकेट सिरीज़ है. पाकिस्तानी टीम भी बुलंद हौसले के साथ टेस्ट सिरीज़ में उतर रही है, उसने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट और वनडे- दोनों सिरीज़ में हराया था. पाकिस्तान के टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर कोई चिंता नहीं. पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा कि पाकिस्तान की टीम संतुलित टीम है और वह किसी भी पिच पर खेलने में सक्षम है. लाहौर की विकेट को ठोस माना जा रहा है लेकिन भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का आकलन है कि पिच तीसरे दिन से स्पिन होने लगेगी. दिसंबर में जब पाकिस्तान ने इस मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलना था तो उस मैच में रनों का पहाड़ खड़ा हो गया था. इस पिच पर पाकिस्तान ने छह विकेट पर 638 रन बनाए थे और मोहम्मग युसूफ़ ने शानदार 228 रनों का योगदान दिया था. जबकि कामरान अकमल ने 154 रन बनाए थे. इंज़माम ने भी 97 रनों की पारी खेली थी. अभी तक पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में 36 मैच खेले हैं. जिनमें से 11 में वह जीता है, 19 मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि छह मैच वह हारा है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, अजित अगरकर और हरभजन सिंह. पाकिस्तान टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), शोएब मलिक, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राणा नवीदुल हसन और दानिश कनेरिया. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||