|
टीम का चयन अभ्यास मैच के बाद: चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के बारे में फ़ैसला शनिवार को होने वाले अभ्यास मैच के बाद किया जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के बारे में चैपल ने कहा, “ सौरभ भारतीय दल का हिस्सा हैं और अभ्यास मैच के बाद सोचा जाएगा कि पहले टेस्ट मैच के लिए सबसे बेहतर 11 या 12 खिलाड़ी कौन से हैं.” उनका कहना था, “सौरभ भी 11 या 12 खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, ये तो समय ही बताएगा.” पिछले साल गांगुली और चैपल में हुआ विवाद सुर्ख़ियों में रहा और गांगुली को विवाद के चलते कप्तानी से हाथ धोना पडा. बाद में तो वे टीम से ही बाहर हो गए. श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए पहले दो टेस्ट मैचों में गांगुली को शामिल किया गया पर बाद में बाहर कर दिया गया. पाकिस्तान दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने फिर से गांगुली को टीम में जगह दी है. 'मतभेद नहीं' गांगुली के साथ काम करने पर ग्रेग चैपल का कहना था, “सौरभ के साथ मेरे कोई मतभेद नहीं है. मुझे लगता है कि हम दोनों समझते हैं कि खिलाड़ियों से क्या अपेक्षा है.” उधर भारत में रणजी मैच के दौरान गांगुली ने बंगाल के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. गांगुली ने कहा कि वे अपनी फ़ॉर्म से खुश हैं. उनका कहना था, “मुझे लगता है कि मैं पिछले पाँच-छह महीनों से मैचों में रन बनाता आया हूँ.” उन्होंने कहा, “मैने कप्तान के तौर पर भी ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ रन बनाए थे, मुझे नहीं पता कि मैं अब बेहतर खेल रहा हूँ कि नहीं. मैं अब कप्तान नहीं हूँ.” अनिल कुंबले, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और पार्थिव पटेल भारत में रणजी मैचों में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को पाकिस्तान पहुँचेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||