|
भारतीय टीम लाहौर पहुँची, कड़ी सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान पहुँच गई है. लाहौर के अल्लामा इक़बाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए बहुत ज़्यादा भीड़ नहीं थी. भारतीय टीम अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 13 जनवरी से लाहौर में खेला जाएगा. जबकि पहला एक दिवसीय मैच छह फरवरी को पेशावर में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले एक भारतीय सुरक्षा दल पाकिस्तान गया था और मैच वाले स्थानों पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई है. लाहौर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम के पहुँचने के समय लाहौर हवाई अड्डे की सुरक्षा में 500 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बल के जवानों को लगाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था भारतीय टीम को होटल तक पहुँचाने के लिए टीम बस के आगे-पीछे अर्ध सैनिक बलों की छह बख़्तरबंद गाड़ियाँ चल रही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ज़ाकिर ख़ान ने बताया कि बोर्ड ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि बोर्ड चाहता है कि भारतीय टीम का ये दौरा 2004 के दौरे की तरह ही अच्छी तरह पूरा हो जाए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बार कराची में टेस्ट खेलने को मंज़ूरी दे दी है. पिछले दौरे में उन्होंने कराची में खेलने से मना कर दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम अपने चार खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान पहुँची है. ये चार खिलाड़ी हैं- वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले और पार्थिव पटेल. ये चारों खिलाड़ी अभी रणजी का मैच खेल रहे हैं और शनिवार को पाकिस्तान पहुँचेंगे. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, इरफ़ान पटेल, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कोच- ग्रेग चैपल मैनेजर- राजसिंह डूंगरपुर कार्यक्रम 7-9 जनवरी: तीन दिवसीय मैच, लाहौर | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||