|
चैपल पाकिस्तान दौरे को लेकर उत्साहित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल का कहना है कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच सिरीज़ को लेकर उत्साहित हैं. भारतीय टीम के रवाना होने से पहले ग्रेग चैपल ने कहा कि जब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला करते थे, उस समय भी वो पाकिस्तान के दौरे को लेकर उत्साहित रहते थे. उनका कहना था,'' इसके पहले तक मैंने भारत और पाकिस्तान सिरीज़ को दूर से ही देखा है.'' भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में पहला टेस्ट 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और इसके बाद पाँच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. भारत ने वर्ष 2004 में सिरीज़ जीत ली थी. लेकिन चैपल का कहना है कि दोनों टीमें बराबरी की हैं और भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मुक़ाबला करने को तैयार है. उनका कहना था कि भारतीय टीम के सामने आगे बढ़ने का अवसर है. राहुल द्रविड़ ने ग्रेग चैपल की बात से सहमति जताई. द्रविड़ पहली बार किसी विदेशी दौरे पर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनका कहना था,'' किसी भी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के लिए पाकिस्तान का दौरा अहम है. इस सीरीज़ को लेकर दुनिया भर में भारत और पाकिस्तानी मूल के लोगों की दिलचस्पी रहती है". पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ और शोएब अख्तर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छे फॉर्म में थे. लेकिन द्रविड़ का कहना है कि हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निशाना नहीं साधना चाहते हैं. इधर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह दौरा दो देशों के संबंधों को सुधारने का मौक़ा होगा. उनका कहना था,''हर खिलाड़ी भारत का सदभावना दूत है और मुझे उम्मीद है कि वे सदभावना में बढ़ौत्तरी करेंगे." भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार हैः 5 जनवरीः लाहौर में टीम का आगमन | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||