|
सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होनेवाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए फिर से टीम में शामिल कर लिया गया है. चयनकर्ताओं ने अगले महीने पाकिस्तान दौरे में होनेवाले तीन टेस्ट मैचों के लिए बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को भी वापस बुलाया है. मगर श्रीलंका के विरूद्ध तीसरे टेस्ट में टीम में रखे गए मोहम्मद कैफ़ और दिनेश कार्तिक टीम में स्थान नहीं पा सके. एक दिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. जनवरी से शुरू होनेवाले दौरे में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेले जाएँगे. टीम के मैनेजर पूर्व क्रिकेटर राजसिंह डूंगरपुर होंगे. गांगुली की वापसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने मुंबई में शनिवार को 16 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की. लोगों में सबसे अधिक कौतूहल सौरभ गांगुली की स्थिति को लेकर था क्योंकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट में उनको नहीं खिलाए जाने के बाद इस फ़ैसले का ख़ासा विरोध हुआ था. लेकिन चयनकर्ताओं के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए गांगुली की उपेक्षा आसान नहीं था. गांगुली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले वर्ष पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर टेस्ट और वन डे मैचों में परास्त किया था. चयन समिति के अध्यक्ष किरण मोरे ने कहा, "गाँगुली को उनके अनुभव के कारण टीम में रखा गया है. ये दौरा आसान नहीं है. पाकिस्तान इतना अच्छा खेल रहा है कि भारत को अनुभव की ज़रूरत पड़ेगी." चयनकर्ताओं ने बाँए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को तीन महीने के बाद दोबारा टीम में जगह दी गई है. ज़हीर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पार्थिव पटेल को टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. टीम में वीरेंदर सहवाग के अतिरिक्त गौतम गंभीर और वसीम जाफ़र को विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर रखा गया है. 16 सदस्यों वाली टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरभ गाँगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, अजीत अगरकर, आरपी सिंह, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, एमएस धोनी (विकेट कीपर), पार्थिव पटेल (दूसरे विकेट कीपर). नया कार्यक्रम
6 जनवरी: भारतीय टीम लाहौर पहुँचेगी एक दिवसीय मैच 6 से 20 फरवरी के बीच पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान और कराची में खेले जाएँगे | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के दो विकेट खोकर 90 रन05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे04 दिसंबर, 2005 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||