BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष
पवार
पवार पिछले चुनाव में एक वोट से हार गए थे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बहुचर्चित चुनाव में केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी रणवीर सिंह महेन्द्रा को हराकर जगमोहन डालमिया के दो दशकों का वर्चस्व ख़त्म कर दिया है.

बहुत से विवादों के बाद हुए इस चुनाव में शरद पवार ने महेन्द्रा को 20 के मुक़ाबले 11 मतों से हराया.

दुनिया के सबसे अमीर इस क्रिकेट बोर्ड के कोलकाता में हुए चुनाव में शरद पवार के पूरे गुट को जीत हासिल हुई है.

इसी साल सितंबर में बीसीसीआई के चुनाव में शरद पवार की रणवीर सिंह महेंद्रा के हाथों एक मत से हार हुई थी लेकिन अदालत के आदेश के बाद फिर से चुनाव करवाए गए.

आज हुए इस चुनाव में पवार गुट के निरंजन शाह ने सचिव पद के लिए गौतम दासगुप्ता को हराया, एमपी पांडव ने ब्रजेश पटेल को हराकर संयुक्त सचिव का चुनाव जीता.

इसी तरह ज्योति वाजपेयी को हराकर एन श्रीनिवासन नए कोषाध्यक्ष हो गए हैं.

पवार के अलावा उनका पूरा गुट 13 के मुक़ाबले 18 वोटों से जीता है.

इस चुनाव का संचालन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने किया.

डालमिया का साम्राज्य

जगमोहन डालमिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और दो बार बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया का लगभग दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर वर्चस्व बना रहा.

हालांकि पिछले साल हुए चुनाव में शरद पवार को हराकर रणवीर सिंह महेंद्रा बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए थे लेकिन माना जाता था कि उनके पीछे से दरअसल डालमिया ही अपना सिक्का चला रहे थे.

जगमोहन डालमिया ने अपने प्रभावकाल में कई ऐसे निर्णय लिए जो काफ़ी विवादास्पद रहे.

लेकिन भारत में क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान को उल्लेखनीय भी माना जाता है.

विशेषकर आईएस बिंद्रा के साथ मिलकर 1996 में विश्वकप को भारतीय उपमहाद्वीप में लाना और बीबीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाना.

इसके लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं के सीधे प्रसारण के अधिकार टेलीविज़न चैनलों को बेचने का सिलसिला शुरु किया और विज्ञापनों से पैसा एकत्रिक करना शुरु किया.

लेकिन क्रिकेट की राजनीति के चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले जगमोहन डालमिया को राजनीति के चतुर खिलाड़ी शरद पवार ने क्रिकेट की राजनीति में मात दे दी और वो भी उनके अपने शहर कोलकाता में.

शरद पवार

शरद पवार महाराष्ट्र के ताक़तवर मराठा नेता हैं और एनसीपी के प्रमुख. वे केंद्रीय कृषि मंत्री हैं और उनकी पार्टी केंद्र की यूपीए सरकार के अलावा महाराष्ट्र सरकार में साझेदार है.

अपनी जीत के बाद शरद पवार ने कहा कि वे बीसीसीआई के साथ देश में युवाओं को बढ़ावा देंगे और देश में क्रिकेट के लिए अच्छी ढाँचागत सुविधाएँ उपलब्ध करवाएँगे.

उन्होंने निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिए चुनाव अधिकारी कृष्णमूर्ति को के प्रति आभार व्यक्त किया.

निवर्तमान अध्यक्ष रणवीर सिंह महेन्द्रा के एक साल के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उनसे भविष्य में पूरे सहयोग की उम्मीद करता हूँ.”

शरद पवार की जीत के बाद उनके साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला दिखाई पड़े.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>