|
जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ-साथ डालमिया ने एफ़्रो-एशियन क्रिकेट को-ऑपरेशन के अध्यक्ष पद से भी त्यागपत्र दे दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को भेजे अपने पत्र में डालमिया ने कहा है कि बीसीसीआई में हुए हाल के बदलावों के मद्देनज़र उन्होंने तत्काल प्रभाव से ये दोनों पद छोड़ने का फ़ैसला किया है. पिछले दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव में जगमोहन डालमिया के क़रीबी माने जाने वाले रणबीर सिंह महेंद्रा को हरा दिया था. उसके बाद से बीसीसीआई के संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल हुए थे और जगमोहन डालमिया समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इनमें तीन चयनकर्ता भी शामिल थे. डालमिया ने पवार को भेजे अपने पत्र में लिखा, " वर्ष 2001-02 से मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष होने का गौरव मिला. साथ ही मैं एफ़्रो-एशियन क्रिकेट को-ऑपेरशन का भी अध्यक्ष था. लेकिन बीसीसीआई में हुए हाल के परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए मैं यह पद छोड़ रहा हूँ." डालमिया ने अपने पत्र में कहा है कि इस्तीफ़ा देने के बावजूद जब कभी भी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को उनके सहयोग की ज़रूरत होगी, वे इसके लिए तैयार होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश ने दूसरे दिन का खेल भी धोया03 दिसंबर, 2005 | खेल कानपुर में नहीं होगा तीसरा टेस्ट01 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||