BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 दिसंबर, 2005 को 16:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा
डालमिया
डालमिया बीसीसीआई और आईसीसी के अध्यक्ष रहे हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इसके साथ-साथ डालमिया ने एफ़्रो-एशियन क्रिकेट को-ऑपरेशन के अध्यक्ष पद से भी त्यागपत्र दे दिया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को भेजे अपने पत्र में डालमिया ने कहा है कि बीसीसीआई में हुए हाल के बदलावों के मद्देनज़र उन्होंने तत्काल प्रभाव से ये दोनों पद छोड़ने का फ़ैसला किया है.

पिछले दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव में जगमोहन डालमिया के क़रीबी माने जाने वाले रणबीर सिंह महेंद्रा को हरा दिया था.

उसके बाद से बीसीसीआई के संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल हुए थे और जगमोहन डालमिया समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इनमें तीन चयनकर्ता भी शामिल थे.

डालमिया ने पवार को भेजे अपने पत्र में लिखा, " वर्ष 2001-02 से मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष होने का गौरव मिला. साथ ही मैं एफ़्रो-एशियन क्रिकेट को-ऑपेरशन का भी अध्यक्ष था. लेकिन बीसीसीआई में हुए हाल के परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए मैं यह पद छोड़ रहा हूँ."

डालमिया ने अपने पत्र में कहा है कि इस्तीफ़ा देने के बावजूद जब कभी भी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को उनके सहयोग की ज़रूरत होगी, वे इसके लिए तैयार होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>