BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 नवंबर, 2005 को 12:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'
डालमिया
पूर्व अध्यक्ष बिंद्रा ने जगमोहन डालमिया पर निशाना साधा है
कुछ दिनों की शांति के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी एक बार फिर आमने-सामने हैं.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया पर निशाना साधा है और कहा कि सौरभ गांगुली इसलिए टीम से बाहर हुए क्योंकि डालमिया ने उनसे हाथ खींच लिया.

अब तक माना जाता रहा है कि सौरभ गांगुली पर जगमोहन डालमिया का हाथ रहा है.

बिंद्रा और डालमिया दोनों क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं लेकिन दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है. हाल में क्रिकेट बोर्ड पर नियंत्रण को लेकर दोनों खेमे भिड़े हुए थे.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर आईएस बिंद्रा का एक लेख लगा है. जिसमें उन्होंने कहा है, '' जैसे ही उन्हें (डालमिया) यह अहसास हुआ कि बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की उनके लिए उपयोगिता समाप्त हो गई है. उन्होंने पहला मौक़ा मिलते ही उनसे पल्ला झाड़ लिया.''

 जैसे ही उन्हें (डालमिया) यह अहसास हुआ कि बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ की उनके लिए उपयोगिता समाप्त हो गई है. उन्होंने पहला मौक़ा मिलते ही उन्हें धकिया दिया
आईएस बिंद्रा, अध्यक्ष, पंजाब क्रिकेट बोर्ड

बिंद्रा ने भारतीय चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं,'' यह सभी जानते हैं कि पाँच में से चार चयनकर्ता कोलकाता से निर्देश लेते हैं.''

जब बीबीसी ने आईएस बिंद्रा से वेबसाइट पर लिखे उनके लेख के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा,'' यह अपने आप सारी बातें कह देता है और मैं इस पर कायम हूँ.''

तीखी प्रतिक्रिया

बिंद्रा के बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष कमल मोररका ने कहा, '' एक महीने पहले बिंद्रा ही डालमिया पर आरोप लगा रहे थे कि वो सौरभ गांगुली का पक्ष ले रहे है. और अब वो ही गांगुली को बाहर करने का आरोप लगा रहे हैं.''

चैपल और गांगुली
ग्रेग चैपल और सौरभ गांगुली के बीच विवाद सामने आ गया था

चयनकर्ताओं पर टिप्पणी पर उनका कहना था,'' यह बकवास है. बिंद्रा ने एक ही बार में पाँचों व्यक्तियों की तौहीन कर दी जबकि ये लोग जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं. ''

ग़ौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जानी वाली दोनों सीरीज़ के लिए कप्तान घोषित किया जा चुका है.

66और खेलना चाहता हूँ
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भारत के लिए और 3-4 साल खेलना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>