|
कानपुर में नहीं होगा तीसरा टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच होनेवाली क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर में नहीं खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वैकल्पिक जगह का फ़ैसला शनिवार को किया जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच कानपुर में 18 से 22 दिसंबर तक खेला जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने मैच का आयोजन कर सकने में असमर्थता जताई. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने कानपुर में टेस्ट मैच कराने से ये कहते हुए हाथ खींच लिए कि उनके पास मैच के लिए बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं. बीसीसीआई नाराज़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ललित मोदी ने बीबीसी से बात करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के रवैये पर नाख़ुशी जताई. उन्होंने कहा,"ये बिल्कुल ठीक नहीं है और वहाँ मैच होना चाहिए, लेकिन मैच बीसीसीआई नहीं बल्कि स्थानीय शाखा करती है, हम तो अभी भी यही कह रहे हैं कि हम सभी तरह से सहायता करने के लिए तैयार हैं." उन्होंने यूपी क्रिकेट संघ के तर्क पर असहमति जताते हुए कहा,"ये बिल्कुल ग़लत तर्क है, अगर ये बात उनको कहनी थी तो बीसीसीआई के चुनाव से पहले क्यों नहीं की जब वो लोग प्रभाव में थे, अब चुनाव के बाद मैच से दो सप्ताह पहले ऐसा क्यों कह रहे हैं". इस बीच भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें पहले टेस्ट मैच के लिए चेन्नई पहुँच गई हैं. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच दो दिसंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 10 दिसंबर से दिल्ली में होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाँव अब भी ज़मीन पर हैं: राहुल द्रविड़29 नवंबर, 2005 | खेल मुंबई में जीत के साथ हिसाब बराबर28 नवंबर, 2005 | खेल पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल सचिन ने फिर विश्व रिकार्ड बनाया25 नवंबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ़्रीका की 10 विकेट से जीत25 नवंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली की टेस्ट टीम में वापसी23 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||