|
सौरभ गांगुली की टेस्ट टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका के ख़िलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में दो दिसंबर से खेला जाना है. इसके पहले गांगुली को वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. लेकिन चयन समिति की बुधवार को चेन्नई में हुई बैठक में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने का फ़ैसला किया गया. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के वनडे मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है. वीवीएस लक्ष्मण, लेग स्पिनर अनिल कुंबले और तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है. लेकिन ज़हीर ख़ान और दिनेश कार्तिक टीम में स्थान नहीं दिया गया है. टेस्ट टीम की घोषणा बुधवार को भारतीय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एसके नायर ने की. इस दौरान चयन समिति के अध्यक्ष किरन मोरे भी उपस्थित थे. प्रतिक्रिया भारतीय टीम के पूर्व सदस्य कीर्ति आज़ाद ने बीबीसी संवाददाता रेहान फ़ज़ल से हुई बातचीत में कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन वे कुछ समय से फ़ॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "सौरव की वापसी से एक ही डर है कि इस समय टीम राहुल की कप्तानी में बहुत कुछ कर रही है और हर कोई अच्छा खेल रहा है ऐसे में सौरव के फ़ॉर्म का असर टीम पर न पड़े." उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सौरव गांगुली को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेलने में कोई परेशानी होगी. उन्होंने कहा, "अगर मुझे ठीक याद आता है तो एक समय अज़हरूद्दीन की कप्तानी में वेंगसरकर, रवि शास्त्री, श्रीकांत और कपिल देव चार लोग खेल रहे थे." कीर्ति आज़ाद का कहना था कि सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ एक साथ लंबे समय तक खेल चुके हैं और वे एक दूसरे को और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह समझते हैं. धोनी को टेस्ट क्रिकेट में शामिल किए जाने को कीर्ति आज़ाद ने सकारात्मक क़दम बताया. तेज़ गेंदबाज़ों में ज़हीर ख़ान को न लिए जाने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि उनका जल्दी चोटिल हो जाना शायद इसका कारण रहा होगा. टेस्ट टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग ( उपकप्तान), सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, मुरली कार्तिक, अनिल कुबंले, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, आरपी सिंह. वनडे टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग ( उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, श्रीसंत, गौतम गंभीर, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ़, जयप्रकाश यादव. |
इससे जुड़ी ख़बरें कोलकाता में नो सौरभ-नो मैच के नारे21 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली किसी भी भूमिका के लिए तैयार17 नवंबर, 2005 | खेल द्रविड़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भी कप्तान22 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली कोहनी के दर्द से परेशान06 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||