|
गांगुली कोहनी के दर्द से परेशान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली भी अब सचिन तेंदुलकर की तरह कोहनी की चोट से परेशान हैं. गुरूवार को उनकी कोहनी का एमआरआई स्कैन किया गया है. उनकी तकलीफ़ के बारे में बहुत जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन क्रिकेट बोर्ड के सचिव एसके नायर का कहना है कि गांगुली की फिटनेस की जाँच की जाएगी. नायर ने बताया कि टीम के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लास्टर शुक्रवार को गांगुली के फ़िटनेस की जाँच करेंगे. श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जानी वाली एकदिवसीय सिरीज़ से पहले टीम में शामिल होने के लिए गांगुली को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. गांगुली पिछले दिनों टीम के कोच ग्रेग चैपल के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं, कोच ने क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल लिखा था जिसमें कहा गया था कि "गांगुली शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट नहीं हैं." इस ईमेल के सार्वजनिक हो जाने के बाद काफ़ी विवाद हुआ था, मुंबई में कोच और कप्तान की पेशी के बाद बोर्ड ने सुलह-सफ़ाई करके मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी. अब क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने कहा है कि "गुरूवार को जॉन ग्लॉस्टर गांगुली की फिटनेस की जाँच करेंगे और हम उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं." भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति को 13 अक्तूबर को टीम और कप्तान के नाम की घोषणा करनी है, 25 अक्तूबर से श्रीलंका की टीम भारत में सात एकदिवसीय मैच खेलेगी. ऐसे मौक़े पर गांगुली के फिटनेस का सवाल उठने से कई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया है, लोगों की निगाहें अब इस बात टिकी होंगी कि गांगुली श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम होंगे या नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||