BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 सितंबर, 2005 को 15:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच से पहले मतभेद भुलाने की कोशिश
गांगुली और चैपल
गांगुली और चैपल के बीच सुलह-सफाई हो गई है
हरारे में ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान सौरभ गांगुली और कोच ग्रेग चैपल ने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की है.

भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने कप्तान सौरभ गांगुली की क़ाबिलियत पर विश्वास व्यक्त किया है और कहा कि वे भविष्य में उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

ज़िम्बाब्वे में एक लिखित बयान में कोच ने अफ़सोस प्रकट किया कि कप्तान से उनकी व्यक्तिगत स्तर पर जो बातचीत हुई थी उसको लेकर मीडिया में चर्चा होना ठीक नहीं था.

सौरभ गांगुली ने बुलावायो टेस्ट में शतक लगाने के बाद कहा था कि उनसे कप्तानी छोड़ने को कहा गया था, उन्होंने इस मामले में कोच का नाम तो नहीं लिया था लेकिन जब उनसे पूछा गया था कि किसने उन्हें कप्तानी छोड़ने को कहा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि "टीम के कोच से पूछिए."

दोनों के बीच मेल-मिलाप की शुरूआत सोमवार सुबह से शुरू हुई जब टीम के मैनेजर अमिताभ चौधरी की मध्यस्थता के बाद, गांगुली और चैपल की मुलाक़ात हुई.

बताया जा रहा है कि इस मामले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के मैनेजर से कहा था कि वे दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले विवाद को लगाम लगाएँ.

सोमवार को अभ्यास के बाद गांगुली ने पत्रकारों से बातचीत करने से इनकार कर दिया, यही बताया गया कि भारतीय कप्तान अब और विवाद नहीं चाहते.

तैयारी

बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट में ज़िम्बाब्वे को पारी और 90 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन हरारे में भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे को अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है.

भारतीय टीम के सामने चुनौती है कि वह हरारे के अभिशाप को तोड़े और मैच जीते.

हरारे में अब तक दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं जिनमें से दो में भारतीय टीम हारी है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

ज़िम्बाब्वे के कोच केविन कुरन ने मैच से पहले कहा है, "हरारे में काँटे की टक्कर होगी क्योंकि पिच तेज़ है और हमारे खेल के स्टाइल के अनुरूप है."

ज़िम्बाब्वे के कोच ने स्वीकार किया कि उनके मुक़ाबले भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बहुत मज़बूत है लेकिन उन्होंने संभावना व्यक्त की कि उनकी टीम कड़ी टक्कर देगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>