BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 सितंबर, 2005 को 17:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की स्थिति मज़बूत
वीवीएस लक्ष्मण
टेस्ट क्रिकेट में यह लक्ष्मण का आठवाँ शतक है
वीवीएस लक्ष्मण के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी स्थिति काफ़ी मज़बूत कर ली है.

बुधवार की सुबह ज़िम्बाब्वे की पारी को 279 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 325 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. लक्ष्मण 125 और कप्तान सौरभ गांगुली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण का ये आठवाँ शतक था और इसके साथ ही वो टेस्ट मैच में चार हज़ार रन बनाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.

शतक के बाद लक्ष्मण का कहना था, “ स्थिति चाहे जैसी भी रही हो इस शतक से मैं बहुत खुश हूं और जब खेल कल शुरू होगा तो मैं इसमें और ढेर सारे रन जोड़ना चाहता हूं.’’

बुलवायो के क्वींस क्लब ग्राउंड पर बुधवार की सुबह ज़िबाबवे की टीम अपने पहले दिन के सात विकेट पर 265 रनों के स्कोर में केवल चौदह रन और जोड़ पाई.

इरफ़ान पठान ने केवल सत्रह गेंदों में बचे हुए तीन विकेटों को समेट लिया और इस पारी में 58 रन देकर पाँच विकेट लिए.

ज़िम्बाब्वे की कमज़ोर गेंदबाज़ी का भारतीय बल्लेबाज़ो ने जमकर फ़ायदा उठाया.

राहुल द्रविड ने 77 रन बनाकर वीरेंदर सेहवाग के 44 और गौतम गंभीर के 46 रनों की शुरूआती पारी को और मज़बूती दी.

कप्तान सौरभ गांगुली शुरू से ही काफ़ी संभलकर खेलते रहे और 23 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

खेल खत्म होने से ठीक दो ओवर पहले ज़िम्बाब्वे ने नई गेंद ली लेकिन उसका कोई फ़ायदा उन्हें नहीं मिल पाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>