BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 सितंबर, 2005 को 10:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुलावायो टेस्ट का स्कोरकार्ड
 वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण ने खेल के दूसरे दिन शतक लगाया
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच बुलावायो में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल चल रहा है.

ज़िबाब्वे के 279 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 554 रन बनाए, भारत की ओर से सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक लगाया.

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

भारत, न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था.

टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को जगह नहीं दी गई है क्योंकि वे पीठ के दर्द से परेशान हैं.

मेजबान ज़िम्बाब्वे की टीम अभी भी खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच टकराव की मार झेल रही है.

खिलाड़ियों के वेतन को लेकर उठे ताज़ा विवाद के कारण चार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह चार नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम एक दिवसीय प्रतियोगिता में भी ज़िम्बाब्वे से कोई मैच नहीं हारी थी. लेकिन मौजूदा स्थिति में भारत की स्थिति और मज़बूत लग रही है.

भारतीय टीम: सौरभ गांगुली (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान

ज़िम्बाब्वे टीमः तटेंडा टाएबू (कप्तान), टी डफ़िन, डियोन इब्राहिम, बी टेलर, एच मसाकाद्ज़ा, सी कोवेन्ट्री, हीथ स्ट्रीक, एंड्रयू ब्लिगनॉट, के डबेन्गवा, पी उत्सेया, बी महवायर, एस विलियम्स और डब्लू मवायेन्गा

66वापसी की आशा
ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे सचिन ने चार महीने में वापसी की उम्मीद जताई.
66सौरभ का कीर्तिमान
सौरभ गांगुली वन डे मैचों में 10 हज़ार रन बनानेवाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.
66कप्तान को ढील दें
सौरभ गांगुली का कहना है कि कप्तान को प्रदर्शन के मामले में ढील देनी चाहिए.
66कानपुर और क्रिकेटर
कानपुर से क्रिकेट और क्रिकेटरों का एक ख़ास किस्म का रिश्ता है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>