BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 जून, 2005 को 12:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार महीने में वापसी की सचिन की आशा
सचिन तेंदुलकर
सचिन दो एकदिवसीय शृंखलाओं से बाहर रहे
कंधे की तकलीफ़ से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वे चार महीने बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों के लिए तैयार हो जाएँगे.

पिछले महीने लंदन में सचिन तेंदुलकर के कंधे का ऑपरेशन हुआ है, सचिन का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है.

सचिन ने कहा, "सुधार तेज़ी से हो रहा है लेकिन कम से कम 14-16 हफ्ते लगेंगे ठीक होने में."

सचिन को अपने कंधे की तकलीफ़ की वजह से दो महत्वपूर्ण एकदिवसीय टूर्नामेंटों और दो टेस्ट मैचों से बाहर रहना पड़ा था.

अगस्त महीने में श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय मुक़ाबले में भी वे नहीं खेल पाएँगे.

ज़ाहिर है, सचिन को मैदान से दूर रहने का मलाल है, वे कहते हैं, "हमने हर कोशिश कर ली लेकिन बात नहीं बनी तो फिर ऑपरेशन के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था."

वे कहते हैं, "डॉक्टरों ने मेरा अगले 16 सप्ताह का कार्यक्रम बना दिया है, मैं उसी कार्यक्रम का पालन करने में व्यस्त रहूँगा."

123 टेस्ट मैचों में 10,134 रन बनाने वाले सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक (38) और सबसे अधिक रन (13,642) बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.

सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं, एक शतक लगाते ही वे सुनील गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

सचिन से जब ग्रेग चैपल को कोच बनाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

उन्होंने बस इतना ही कहा, "मैं उनसे नहीं मिला हूं, मैं क्या कह सकता हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>