BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अप्रैल, 2005 को 08:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेंदुलकर वनडे टॉप-टेन से बाहर हुए
News image
सचिन एकदिवसीय क्रिकेट की विश्व रैंकिंग में लुढ़के
भारत-पाकिस्तान वनडे सिरीज़ के बाद सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में दुनिया के 10 मौजूदा बेहतरीन खिलाड़ियों की जमात से बाहर हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस सिरीज़ में तेंदुलकर का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा था.

उन्होंने चौथे एकदिवसीय में 123 रनों की पारी ज़रूर खेली, हालांकि भारत वह मैच भी हार गया.

उस मैच के अलावा तेंदुलकर सिरीज़ के चार मैचों में अपना स्कोर दो अंकों में पहुँचा पाने में भी नाकाम रहे.

इस लचर प्रदर्शन के चलते एकदिवसीय मैचों की अंतरराष्ट्रीय एलजी आईसीसी रैंकिंग में वह 10 स्थान नीचे खिसक गए.

अब इस सूची में तेंदुलकर का स्थान 13वाँ रह गया है.

दूसरी ओर पाकिस्तान के गेंदबाज़ नवीदउल हसन ने भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में 15 विकेट चटकाते हुए विश्व रैंकिंग में 30 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें नंबर पर आ गए.

हालांकि टॉप के पाँच गेंदबाज़ों या बल्लेबाज़ों में अब भी न तो भारत का और न ही पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर शामिल है.

एलजी आईसीसी विश्व रैंकिंग में पहले पाँच बल्लेबाज़ हैं-
1. रिकी पोंटिंग 2. रामनरेश सरवन 3. एडम गिलक्रिस्ट 4. जैक़ कैलिस 5. ग्रैम स्मिथ

चोटी के पाँच गेंदबाज़-
1. ग्लेन मैकग्रॉ 2. शॉन पोलक 3. चमिंडा वास 4. मुथैया मुरलीधरन 5. ब्रैट ली

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>