|
तेंदुलकर वनडे टॉप-टेन से बाहर हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान वनडे सिरीज़ के बाद सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में दुनिया के 10 मौजूदा बेहतरीन खिलाड़ियों की जमात से बाहर हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस सिरीज़ में तेंदुलकर का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा था. उन्होंने चौथे एकदिवसीय में 123 रनों की पारी ज़रूर खेली, हालांकि भारत वह मैच भी हार गया. उस मैच के अलावा तेंदुलकर सिरीज़ के चार मैचों में अपना स्कोर दो अंकों में पहुँचा पाने में भी नाकाम रहे. इस लचर प्रदर्शन के चलते एकदिवसीय मैचों की अंतरराष्ट्रीय एलजी आईसीसी रैंकिंग में वह 10 स्थान नीचे खिसक गए. अब इस सूची में तेंदुलकर का स्थान 13वाँ रह गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान के गेंदबाज़ नवीदउल हसन ने भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में 15 विकेट चटकाते हुए विश्व रैंकिंग में 30 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें नंबर पर आ गए. हालांकि टॉप के पाँच गेंदबाज़ों या बल्लेबाज़ों में अब भी न तो भारत का और न ही पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर शामिल है. एलजी आईसीसी विश्व रैंकिंग में पहले पाँच बल्लेबाज़ हैं- चोटी के पाँच गेंदबाज़- |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||