|
सचिन - उपलब्धियों का अंबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर - एक ऐसा नाम जिसके बिना क्रिकेट अधूरा है. आइए एक निगाह डालें 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन रमेश तेंदुलकर की उपलब्धियों पर. * सचिन अपना 34वाँ शतक लगाने के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के बाद ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट मैच खेलनेवाले सभी देशों के विरूद्ध शतक लगाए हैं. *सचिन आज एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अभी तक खेले गए 340 मैचों में 13000 से भी अधिक रन बनाए हैं. *सचिन आज एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगानेवाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अभी तक 37 शतक लगाए हैं. *सचिन एक दिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुँचनेवाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ रहे. *सचिन, गावस्कर के बाद टेस्ट मैचों में 9,000 रन तक पहुँचनेवाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. *सचिन 11 बार टेस्ट मैचों में मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. *सचिन अब तक 50 बार एक दिवसीय मैचों में मैन ऑफ़ द मैच चुने जा चुके हैं. *सचिन दो बार टेस्ट मैचों में मैन ऑफ़ द सीरिज़ चुने गए. दोनों ही श्रृंखलाएँ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ थीं. *सचिन अब तक 12बार एक दिवसीय मैचों में मैन ऑफ़ द सीरिज़ चुने जा चुके हैं. *सचिन 2003 में हुए क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए. *सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच 15-20 नवंबर ,1989 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कराची में खेला. सचिन ने पहली पारी में 15 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनको खेलने का मौक़ा नहीं मिला. *सचिन ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 18 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गुजराँवाला में खेला. वक़ार युनूस ने उनको शून्य पर आउट किया. भारत मैच भी हार गया. *सचिन ने टेस्ट मैचों में 35 और एक दिवसीय मैचों में 128 विकेट भी लिए हैं. *सचिन का टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 248 रन नॉटआउट है जो उन्होंने 2004 में ढाका में बांग्लादेश के विरूद्ध बनाया. *सचिन का एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर 186 रन नॉटआउट है जो उन्होंने 8 नवंबर 1999 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैदराबाद में खेले गए मैच में बनाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||