|
भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने दिए जाने वाले आईसीसी अवार्ड्स के लिए खिलाड़ियों के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है, इस सूची में भारत के पाँच खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, इरफ़ान पठान और राहुल द्रविड़ इस सूची में शामिल हैं, लक्ष्मण को तीन श्रेणियों में नामांकित किया गया है. लक्ष्मण जिन श्रेणियों में नामांकित हुए हैं, वे हैं---वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और प्लेयर ऑफ़ द ईयर.
तिहरा शतक बनाने वाले वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है--टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर जबकि सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय मैचों के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड के लिए नामांकित किया गया. आईसीसी से मान्यता प्राप्त क्रिकेट खेलने वाले दस देशों में से नौ देशों के कुल 29 खिलाड़ियों का अलग-अलग श्रेणियों में नामजद किया गया है. छह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें तीन अवार्डों के लिए चुना गया है, यह सिर्फ़ नामांकन है और इसी सूची में अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी का चयन किया जाएगा, ये खिलाड़ी हैं--एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ (इंग्लैंड), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका), वीवीएस लक्ष्मण (भारत), मुरलीधरन (श्रीलंका) और रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया). बड़ा सम्मान क्रिकेट का ऑस्कर कहे जाने वाले आईसीसी अवार्ड्स के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए चार श्रेणियाँ हैं--सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और प्लेयर ऑफ़ द ईयर.
नामांकित होने वाले सबसे अधिक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं जिनकी संख्या छह है जबकि दूसरे नंबर पर भारत है जिसके पाँच खिलाड़ी इस सूची में हैं, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान चार खिलाड़ियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ ही वे टीमें हैं जिनके खिलाड़ी सभी श्रेणियों में नामांकन हासिल कर सके हैं. पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बना पाए हैं-- इमरान फ़रहत, उमर गुल और यासिर हमीद जबकि इस श्रेणी में भारत के इरफ़ान पठान भी हैं. आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा कि ये बहुत ही उत्साहवर्धक बात है कि लगभग हर देश के खिलाड़ी नामांकन में जगह बना पाए हैं. उन्होंने कहा, "टेस्ट और एकदिवसीय दोनों ही श्रेणियों में खेलने वाले खिलाड़ियों और विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों के लिए अवार्ड जीतने का अच्छा मौक़ा है, इसके अलावा हम बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का भी अवार्ड देंगे." स्पीड ने कहा, "क्रिकेट में रूचि रखने वाले सितंबर में दिए जाने वाले इन अवार्डों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं." चयन प्रक्रिया आईसीसी अवार्ड के नामांकन के लिए जो चयन समिति बनाई गई है उनमें रिची बेनो, सुनील गावस्कर, बैरी रिचर्ड्स, इयन बॉथम और माइकल होल्डिंग शामिल हैं. इसके बाद चुने हुए पचास वरिष्ठ खिलाड़ी वोट देकर विजेताओं का फ़ैसला करेंगे, अवार्ड सात सितंबर को लंदन में दिए जाएँगे, ये वोट हर श्रेणी के लिए पंसद के क्रम में दिए जाएँगे और सबसे ज़्यादा वोट पाने वाला विजेता होगा. आईसीसी अवार्ड सिर्फ़ खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि टीमों की भी दिया जाएगी, वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का चुनाव भी वोट के ज़रिए चुने जाएँगे. अंपायर ऑफ़ द ईयर और क्रिकेट स्पिरिट ऑफ़ द ईयर के सम्मान भी दिए जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||