BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परिणय सूत्र में बंधे वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ
ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे के बाद विवाह की ख़ुशी
भारतीय क्रिकेट स्टार वीवीएस लक्ष्मण परिणय सूत्र में बंध गए हैं और उनकी जीवन संगिनी बनी हैं कंप्यूटर विज्ञान की छात्रा शैलजा.

विवाह समारोह आँध्र प्रदेश केके सिकंदराबाद के ज्वेल गार्डेन्स में परंपरागत तरीके से आयोजित किया गया.

रविवार देर रात आयोजित विवाह समारोह में लक्ष्मण के नज़दीकी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लक्ष्मण और शैलजा मध्य रात्रि बाद वैवाहिक बंधन में बंधे.

शैलजा गहरे नारंगी रंग की कांजीवरम साड़ी में थीं जो उनकी सुंदरता में चार चाँद लगा रही थी.

लक्ष्मण ने काले रंग का सूट पहन रखा था और दुल्हन के जोड़े से उनका कंट्रास्ट देखते ही बन रह था.

लक्ष्मण के माता-पिता ने शैलजा से उनका रिश्ता तय किया था.

व्यंजन

शादी से पहले एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी जिसमें लक्ष्मण ने मेहमानों का स्वागत किया.

उपस्थित मेहमानों के लिए शुद्ध शाकाहारी दावत की व्यवस्था थी.

उन्हें दक्षिण भारतीय के अलावा उत्तर भारतीय और चीनी व्यंजन भी परोसे गए.

यह अचरज की बात थी कि शादी समारोह में कोई क्रिकेटर उपस्थित नहीं था.

लेकिन लोगों का कहना था कि क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अलग से एक पार्टी का इंतज़ाम किया गया जहाँ वे नवविवाहित दंपती को शुभकामनाएं देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>