BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अप्रैल, 2005 को 00:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन तेंदुलकर ने 32 बरस पूरे किए
सचिन तेंदुलकर
लगभग 15 साल क्रिकेट को देनेवाले सचिन तेंदुलकर को वर्तमान फ़ॉर्म के कारण काफ़ी कुछ सुनना पड़ रहा है
सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2005 को 32 बरस के हो गए हैं.

बरसों तक क्रिकेट के आसमान पर अपनी चमक बिखेरनेवाला ये सितारा पिछले कुछ अरसे से सवालों के बादलों से उलझ रहा है.

सवाल इस सितारे की फ़ॉर्म को लेकर उठ रहे हैं जो काले बादलों की तरह इसकी चमक को लील जा रहे हैं.

पिछले दिनों पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुई क्रिकेट श्रृंखला में तेंदुलकर खेले ज़रूर मगर उस शैली में नहीं जो उनकी पहचान रही थी.

तीन टेस्ट मैचौं में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया और छह एक दिवसीय मैचौं में पाँच में अपने स्कोर को दो अंकों तक पहुँचा पाने में भी नाकाम रहे.

इस प्रदर्शन के कारण एकदिवसीय मैचों की आईसीसी की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वह 10 स्थान नीचे खिसककर 13 वें नंबर पर चले गए.

पाकिस्तान सीरिज़

सचिन ने हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान के विरूद्ध तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की पाँच पारियों में 255 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर
सचिन के लिए पाकिस्तान के साथ हुई श्रृंखला अच्छी नहीं रही

उन्होंने मोहाली टेस्ट में 94, कोलकाता टेस्ट में 52-52 और बंगलौर टेस्ट में 41 और 16 रन बनाए.

वहीं एक दिवसीय श्रृंखला में चौथे एकदिवसीय मैच को छोड़ किसी मैच में वे प्रभावी खेल नहीं दिखा सके.

उन्होंने अहमदाबाद में तो 123 रन बनाए मगर कोच्चि में चार, विशाखापत्तनम में दो, जमशेदपुर में छह, कानपुर में एक और दिल्ली में केवल नौ रन बनाए.

वैसे पाकिस्तान श्रृंखला में सचिन ने टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाए और सुनील गावस्कर के 10,124 रनों के रिकॉर्ड को भी पार किया.

मगर गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में वो कामयाब नहीं रहे जिसे उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच में बराबर किया था.

भरोसा

 सचिन अगर आज क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो भी वे एक महान खिलाड़ी रहेंगे
सर विवियन रिचर्ड्स

वैसे वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने पिछले कुछ अर्से से अनिश्चित फ़ॉर्म से गुज़र रहे भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को एक महान खिलाड़ी बताया है.

रिचर्ड्स ने कहा,"तेंदुलकर अब परिपक्व खिलाड़ी हो गए हैं. अब वो ताबड़तोड़ रन बटोरने की जगह टीम को एक मज़बूत आधार देने की भूमिका निभाते हैं".

उन्होंने कहा,"सचिन अगर आज क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो भी वे एक महान खिलाड़ी रहेंगे".

रिचर्ड्स का कहना था कि तेंदुलकर ने एक लंबी अवधि तक भारत का झंडा उठाए रखा है और ना केवल अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं बल्कि बख़ूबी से अदा कर चुके हैं.

66सचिन के दस हज़ार
सिर्फ़ पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाए हैं.
66कोहिनूर ना सही..
रिकॉर्ड की बराबरी करने पर तेंदुलकर के बारे में सुनील गावस्कर की राय.
66द्रविड़ बेहतर, सचिन आगे
सचिन रेटिंग में द्रविड़ से पीछे हैं फिर भी जनता के दुलारे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>