|
विश्व रिकार्ड से चूक गए मास्टर ब्लास्टर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेंदर सहवाग के धुआंधार 173 रन और सचिन तेंदुलकर की सधी हुई 94 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन 135 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है. तीसरे दिन के खेल की सबसे बड़ी बात रही सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकार्ड बनाने से चूक जाना. टेस्ट मैचों में 34 शतक बना चुके सचिन जब मैदान में उतरे तो सभी को उम्मीद थी और जिस तरह से उन्होंने रन बटोरने शुरु किए तो लग रहा था कि वो शतक बना लेंगे लेकिन 94 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें नावेद उल हसन ने आउट कर दिया. उन्होंने 202 गेंदों में 11 चौकों की मदद से ये रन बनाए. अगर सचिन शतक बना लेते तो टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकार्ड उनके नाम हो जाता. नावेद उल हसन की गेंद पर सचिन को आसिम कमाल ने कैच किया. कुछ महीने पहले उन्होंने सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों की बराबरी की थी. सचिन के 94 रनों और इससे पहले सहवाग के 173 रनों की बदौलत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मोहाली टेस्ट में भारत की स्थिति काफ़ी मज़बूत हो गई है. वीरेंदर सहवाग के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन ये पूरा नही हो सका. भारत का स्कोर इस समय है छह विकेट पर 447 रन जो पाकिस्तान से 135 रन अधिक है. पिच पर टिके हुए हैं वीवीएस लक्ष्मण जिन्होंने 33 रन बनाए हैं और उनका साथ दे रहे हैं इरफान पठान. भारत का जवाब तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही वीरेंदर सहवाग ने अपना शतक पूरा कर लिया और राहुल द्रविड़ ने अपना अर्धशतक. तीसरे दिन पहला विकेट गिरा द्रविड़ का जिन्हें सामी की गेंद पर आसिम कमाल ने कैच किया. सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और जम कर रन बनाए लेकिन अपना दोहरा शतक बनाने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सहवाग 244 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 173 रन बनाने के बाद अब्दुल रज्ज़ाक की गेंद पर युसुफ योहन्ना को कैच दे बैठे. सचिन का साथ दे रहे थे कप्तान सौरभ गांगुली. लेकिन वो अधिक देर तक सचिन का साथ नहीं दे पाए. गांगुली को 21 रनों के निज़ी स्कोर पर दानिश कनेरिया ने सलमान बट के हाथों कैच करा दिया. सचिन और सहवाग के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी में 118 रन बने. उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने तीसरे दिन अपना अर्धशतक (50) पूरा किया लेकिन आगे टिक नहीं पाए. उन्होंने 117 गेंदों में सात चौकों की मदद से 50 रन बनाए. उनकी जगह लेने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैदान में आए. दूसरा दिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल कोई ढाई घंटे देर से शुरु हुआ. पाकिस्तान के 312 रनों के जवाब में भारत ने ज़बर्दस्त शुरुआत की और खेल ख़त्म होने तक मात्र एक विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. सहवाग ने चिरपरिचित अंदाज़ में धुआंधार बल्लेबाज़ी करनी शुरु की. सहवाग ने 121 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाए हैं. सहवाग का साथ दे रहे थे उपकप्तान राहुल द्रविड़. द्रविड़ ने 80 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए थे. भारत की ओर से पहला विकेट गिरा गौतम गंभीर का. उन्हें दानिश कनेरिया की गेंद पर नवीद उल हसन ने कैच किया. गंभीर ने 46 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए.
वीरेंदर सहवाग और गंभीर के बीच पहली विकेट की साझेदारी में 113 रन बने. पाकिस्तान की ओर से एकमात्र सफलता मिली थी दानिश कनेरिया को जिन्होंने गंभीर का विकेट लिया. पाकिस्तानी पारी मोहाली टेस्ट के पहले दिन लक्ष्मीपति बालाजी की शानदार गेंदबाज़ी के कारण भारत ने पाकिस्तान की पारी को 312 रनों पर ही समेट दिया. टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी के नाम रहा जिन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में पाँच विकेट झटके. टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी 312 रन पर समेट दी. हालाँकि पाकिस्तान की ओर से आसिम कमाल ने जुझारु खेल दिखाया लेकिन बालाजी ने उन्हें 91 रन पर बोल्ड कर शतक से रोक दिया. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और अनिल कुंबले ने दो-दो और ज़हीर ख़ान ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने 57 और तौफ़ीक़ उमर ने 44 रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||