|
कपिल करेंगे गेंदबाज़ों की मदद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव पाकिस्तान जानेवाली भारतीय टीम के गेंदबाज़ों को गुर सिखाएँगे. उन्हें भारतीय टीम का नियमित बॉलिंग कोच बनाया गया है. मगर कपिल भारतीय दल के साथ पाकिस्तान नहीं जाएँगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बताया है कि कपिल सात मार्च से तीन दिन के तैयारी कैंप में भारतीय गेंदबाज़ों को कोचिंग देंगे. उन्होंने बताया कि कपिल को कोच बनाने का फ़ैसला कप्तान सौरभ गांगुली और टीम के कोच जॉन राइट के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया. भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले और तेज़ गेंदबाज़ पाक दौरे में नहीं खेल सकेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि दोनों खिलाड़ी फ़िट नहीं हैं. कुंबले कंधे के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे हैं जबकि अगरकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही पैर में लगी चोट का इलाज करवा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम 14 साल बाद पाकिस्तान खेलने जा रही है. उसे वहाँ पाँच वन डे और तीन टेस्ट मैच खेलना है. पाकिस्तान अपनी टीम की घोषणा पाँच मार्च को करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||